अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह: अतिथियों के लिए व्यापक भोजन की व्यवस्था, प्रथम दिवस पूजन विधिवत संपन्न

अयोध्या, 21 नवंबर . श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह को सफल व भव्य बनाने के लिए तैयारियां पूरे चरम पर हैं. अतिथियों के सत्कार से लेकर धार्मिक अनुष्ठानों तक, प्रत्येक व्यवस्था को अत्यंत सूक्ष्मता से संचालित किया जा रहा है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आमंत्रित आगंतुकों के लिए सात स्थानों पर आठ भोजनालय स्थापित किए गए हैं, जहां लाखों पानी की बोतलों सहित संपूर्ण सेवाओं की व्यवस्था की गई है. इन भोजनालयों में जलपान के उपरांत अतिथियों को गोल्फ कोर्स होते हुए कार्यक्रम स्थल भेजा जाएगा.

सीता रसोई के संचालक एवं विश्व हिंदू परिषद के Union Minister राजेंद्र सिंह “पंकज” ने बताया कि सीता रसोई के अलावा देशभर में अन्न सेवा करने वाले भक्त संगठन भी भोजनालयों में सहयोग दे रहे हैं. कारसेवकपुरम् : सीता रसोई व अमृतसर के दुर्ग्याना मंदिर द्वारा 2–2.5 हजार क्षमता रामसेवकपुरम् : सीता रसोई द्वारा 800–1000 क्षमता कार्यशाला परिसर : जम्मू-कश्मीर, कटरा स्थित हनुमान मंदिर की ओर से प्रसाद वितरण (संख्या निर्धारित नहीं) कनक महल : Lucknow के नीरज द्वारा 1000 क्षमता तीर्थक्षेत्रपुरम् : Lucknow के नीरज व पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के दो भोजनालय, कुल लगभग 2500 क्षमता तीर्थक्षेत्र भवन : वाराणसी के सूर्यकांत जालान “कानू भाई” द्वारा 800–1000 क्षमता अंगद टीला : Haryana कैथल के भक्तों व सीता रसोई द्वारा प्रसाद वितरण.

यह सभी भोजनालय आगंतुकों को निर्बाध, गरिमामय व सहज सेवाएं प्रदान करेंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पूजन की शुरुआत Thursday को आयोजित भव्य कलश यात्रा के बाद Friday से ध्वजारोहण कार्यक्रम के प्रथम चरण के रूप में वैदिक पूजन-अर्चन की शुरुआत हुई. विभिन्न आचार्यों ने पूर्ण वैदिक विधि से देवताओं का आवाहन किया और कई महत्वपूर्ण अनुष्ठान संपन्न कराए. पूजन क्रम में गणपति पूजन, पंचांग पूजन, षोडष मातृका पूजन, मंडप प्रवेश पूजन, योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन एवं रामभक्त मंडल सहित सभी पूज्य मंडलों का आवाहन पूजन सम्पन्न हुआ.

इसके बाद अरणि मंथन से अग्निकुंड में अग्नि स्थापना की गई. यजमान डॉ. अनिल मिश्र ने अपनी अर्द्धांगिनी के साथ पूजन किया. मुख्य आचार्य चंद्रभान शर्मा, उपाचार्य रविंद्र पैठणे, यज्ञ ब्रह्मा पंकज शर्मा सहित अन्य आचार्यों ने कार्यक्रम संपन्न कराया. पूजन व्यवस्था प्रमुख आचार्य इंद्रदेव मिश्र व आचार्य पंकज कौशिक के निर्देशन में सभी अनुष्ठान सफलतापूर्वक पूर्ण हुए. अतिथियों की आरामदायक व्यवस्था और वैदिक विधानों की निरंतरता इस ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम को विशिष्ट और गरिमामय बना रही है.

विकेटी/डीएससी