![]()
भुवनेश्वर, 21 नवंबर . Odisha में कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उन्होंने Police प्रशासन से आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार भवानीPatna (सदर) विधायक सागर चरण दास ने Odisha के Police महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है. विधायक ने पत्र में कहा कि कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उनको जान से मारने की धमकी दी है, जिनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.
डीजीपी को लिखे पत्र में दास ने कहा कि Thursday शाम चार-पांच अज्ञात लोगों का एक ग्रुप देयपुर गांव निवासी उनके एक परिचित देवानंद जोशी के पास आया और उनसे जबरन मेरे ठिकाने के बारे में जानकारी मांगी. बदमाशों ने कथित तौर पर जोशी को धमकी दी कि अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और विधायक को “व्यक्तिगत रूप से निशाना” बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि उनके पास बंदूकें और अन्य हथियार थे.
इसे अपनी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए दास ने लिखा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यह एक गंभीर चिंता का विषय है, जहां मेरी अपनी सुरक्षा और जीवन व स्वतंत्रता के अधिकार को अवैध संस्थाओं द्वारा चुनौती दी जा रही है. अगर मुझसे जुड़े लोगों को इस तरह खुलेआम धमकाया जा रहा है, तो कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करेगा.
विधायक ने डीजीपी से घटना का तत्काल संज्ञान लेने, प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण शहर से बाहर हैं, लेकिन भवानीPatna लौटने पर अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
दास भवानीPatna (सदर) से Odisha विधानसभा के सदस्य हैं और स्थायी समिति-चथुर्थ और नियम समिति के सदस्य हैं. सागर दास कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं और Odisha प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के पुत्र हैं.
कांग्रेस विधायक ने एक्स पर भी इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे एक परिचित और कालाहांडी जिले के जोन प्रमुख पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया और मेरे ठिकाने का खुलासा करने के लिए दबाव बनाया, जबकि ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. साथ ही मेरी जान को भी खतरा बताया. इस तरह की हरकतें न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले लोगों के लिए भी गंभीर चिंता का विषय हैं.
मैंने इस मामले को कालाहांडी के एसपी, Odisha Police महानिदेशक और Odisha Police के उत्तर पश्चिमी रेंज के डीआईजीपी के समक्ष उठाया है ताकि ऐसे अपराधी बच न सकें.
–
एमएस/डीएससी