आधी आबादी को नजरंदाज करके समाज स्वावलंबी व आत्मनिर्भर नहीं हो सकताः मुख्यमंत्री योगी

Lucknow, 21 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज आत्मनिर्भर और प्रगति तभी करता है, जब ऐसे संगठन नेतृत्व करते हैं और Government उन्हें पीछे से सपोर्ट करती है.

सीएम ने फिक्की फ्लो के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आधी आबादी बढ़ेगी तो समाज बढ़ेगा. आधी आबादी आत्मनिर्भर होगी तो देश-प्रदेश भी आत्मनिर्भर होगा. आधी आबादी विकसित India के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्पित होगी तो India को विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता. जितनी सशक्त भागीदारी पुरुषों की है, उससे भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महिलाएं निर्वहन कर सकती हैं. महिलाएं आज हर क्षेत्र में समाज का नेतृत्व कर रही हैं.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ Friday को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित फिक्की फ्लो के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए. सीएम योगी ने फिक्की फ्लो के कार्यों की प्रशंसा की. सीएम ने कहा कि 20 चैप्टर में 16 हजार से अधिक प्रोफेशनल्स आपके साथ जुड़े हैं, लेकिन 140 करोड़ के India में यह संख्या कम है. आपने 11 वर्ष में बदलते हुए India को देखा है. देश ने अलग-अलग क्षेत्र में प्रगति की है. India की अभूतपूर्व प्रगति दुनिया को आकर्षित करती है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India ने खुद को चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया है. नया India सबसे तेज गति से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है. हम बहुत जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. इसमें पीएम का मार्गदर्शन और नेतृत्व है, लेकिन अर्थव्यवस्था को लीड वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं. उनके नेतृत्व में India नई गति दे रहा है. आधी आबादी को नजरअंदाज करके समाज स्वावलंबी व आत्मनिर्भर नहीं हो सकता.

सीएम योगी ने कहा कि साढ़े 8 वर्ष पहले हमें जब सत्ता मिली थी, तबके यूपी की स्थिति किसी से छिपी नहीं हैं. असुरक्षा का वातावरण, कानून व्यवस्था तार-तार, दंगे होते थे. बेटी, बाजार, व्यापारी, उद्यमी भी सुरक्षित नहीं थे. यूपी की बागडोर जब हमारे हाथ में आई, तब हमने सुरक्षा को प्राथमिकता दी और प्रदेश Government ने अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य प्रारंभ किया. आज देश में यूपी की कानून व्यवस्था मॉडल के रूप में जानी जाती है. जिस प्रदेश में निवेश आता नहीं था और पुराने निवेश भी बाइंडअप करके लोग बाहर निकलना चाहते थे. वहां सुरक्षा के अहसास और Government के ईमानदारी से किए गए प्रयास का परिणाम है कि उस प्रदेश में पिछले 8 वर्ष में 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव लाने में सफलता हासिल हुई. 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव की सफलतापूर्वक ग्राउंड ब्रेकिंग करा चुके हैं. बहुत जल्द 5 लाख करोड़ के नए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कार्रवाई को बढ़ाएंगे. निवेश आया तो रोजगार भी बढ़ा.

सीएम योगी ने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तो वीमेन वर्कफोर्स महज 12 से 15 फीसदी था. आज यह संख्या 35-36 फीसदी (8 वर्ष में तीन गुना बढ़ोतरी) हुई. 2017 में यूपी Police में महिलाओं की संख्या केवल 10 हजार थी. उनमें से कुछ रिटायर भी हुई होंगी. आज यूपी Police में 44,000 महिला कार्मिक हैं. हमने 20 फीसदी महिलाओं की भर्ती अनिवार्य की. स्कूली शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि सेक्टरों में महिलाओं का कार्य काफी बेहतरीन है. 8 वर्ष में यूपी में बेसिक शिक्षा को सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण आदि योजनाएं प्रारंभ की गईं. बच्चों को स्कूल चलो अभियान से जोड़ा गया. जनसहभागिता के जरिए स्कूलों का कायाकल्प करके उन्हें हर सुविधाओं से आच्छादित किया गया. आज यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1.60 करोड़ से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं. इसमें बालिकाओं की संख्या अधिक है. इन बच्चों को यूपी Government हर वर्ष दो यूनिफॉर्म, बैग, स्वेटर, मोजा, बुक, शूज आदि उपलब्ध कराती है. स्कूलों के अंदर पठन-पाठन का बेहतर माहौल बने, ड्राप आउट रेट को न्यूनतम स्तर पर लेकर जाएं. इस दिशा में फिक्की फ्लो बेहतर योगदान कार्य कर सकता है.

वीकेटी/डीएससी