श्योपुर के किसानों को हर हाल में मुआवजा दिलाएगी कांग्रेस: जीतू पटवारी

श्योपुर, 21 नवंबर . प्राकृतिक आपदा ने Madhya Pradesh के श्योपुर जिले के किसानों की फसल को बुरी तरह बर्बाद किया है. इसे लेकर कांग्रेस ने Government से मुआवजे की मांग की है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी. अधिक वर्षा के कारण श्योपुर जिले में किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. सर्वे होने के बावजूद किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, जिसके चलते आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव में एक किसान ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

कांग्रेस का आरोप है कि किसान कैलाश मीणा ने अपनी बर्बाद फसलों की हालत देखकर आत्महत्या कर ली, परंतु आज तक उनके परिवार को भी कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया. श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जांडेल सिंह किसानों को मुआवज़ा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और आमरण अनशन का ऐलान किया. प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आग्रह पर विधायक बाबू जांडेल सिंह ने अपना अनशन समाप्त किया और प्रशासन को एक दिसंबर तक का समय दिया है. यदि तब तक किसानों को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस द्वारा Bhopal में व्यापक धरना-आंदोलन किया जाएगा.

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की पीड़ा सुनी, प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी और कहा कि श्योपुर के हर किसान को उनका हक दिलाना कांग्रेस का संकल्प है. फसल बर्बाद, किसान बर्बाद और Government मूकदर्शक यह अब नहीं चलेगा. मुआवज़ा दिलाकर ही दम लेंगे.

इसी क्रम में किसान हितों की रक्षा के लिए श्योपुर में किसान न्याय यात्रा आयोजित की गई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने दोहराया कि कांग्रेस का हर संघर्ष किसान, नौजवान और आम आदमी के लिए है. श्योपुर के किसानों को उनका हक़ दिलाकर ही हम चैन से बैठेंगे. एक दिसंबर की समय-सीमा Government के लिए आखिरी चेतावनी है.

एसएनपी/डीएससी