दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के स्वागत से खुश पीएम बोले-सांस्कृतिक जुड़ाव सचमुच हृदयस्पर्शी

जोहान्सबर्ग, 21 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi अपनी तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीकी यात्रा पर जोहान्सबर्ग पहुंचे गए हैं. यहां एक होटल में भारतीय प्रवासियों ने Prime Minister मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान Prime Minister मोदी अप्रवासी भारतीयों से मिले और उनसे बातचीत की.

जोहान्सबर्ग, 21 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi अपनी तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीकी यात्रा पर जोहान्सबर्ग पहुंचे गए हैं. यहां एक होटल में भारतीय प्रवासियों ने Prime Minister मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान Prime Minister मोदी अप्रवासी भारतीयों से मिले और उनसे बातचीत की.

पीएम मोदी ने अप्रवासी भारतीयों से बातचीत का एक वीडियो social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि India और दक्षिण अफ्रीका के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव सचमुच हृदयस्पर्शी और शाश्वत है. जोहान्सबर्ग में मेरे युवा मित्रों ने गणपति प्रार्थना, शांति मंत्र और अन्य दिव्य प्रार्थनाएं बड़ी श्रद्धा से गाईं. ऐसे क्षण हमारे लोगों के बीच के अटूट बंधन की पुष्टि करते हैं.

Prime Minister मोदी ने कहा कि जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं. यह स्नेह India और दक्षिण अफ्रीका के बीच के अटूट बंधन को दर्शाता है. ये संबंध, जो इतिहास में निहित हैं और साझा मूल्यों से और भी मजबूत होते जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका में India की जीवंत सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन!

भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ‘एकजुट India की लय’ शीर्षक से आयोजित एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम में India के 11 राज्यों के लोक नृत्यों का प्रदर्शन करने में अग्रणी भूमिका निभाई. यह सराहनीय है कि भारतीय समुदाय अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है.

बता दें कि Prime Minister जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित होने वाले ‘जी-20 लीडर्स’ समिट में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित कार्यक्रमों के लिए जोहान्सबर्ग पहुंच गया हूं. प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विश्व नेताओं के साथ उपयोगी चर्चा की आशा है. हमारा ध्यान सहयोग को मजबूत करने, विकास प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और सभी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने पर रहेगा.

‘जी-20 लीडर्स’ समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में होगा. यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 समिट होगा. समिट में Prime Minister मोदी ‘जी-20’ एजेंडा पर India का दृष्टिकोण पेश करेंगे. उनके समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है.

एमएस/