![]()
New Delhi, 21 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे के क्रम में Friday को जोहान्सबर्ग पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया. वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित होने वाले ‘जी-20 लीडर्स’ समिट में हिस्सा लेंगे.
Prime Minister Narendra Modi जब जोहान्सबर्ग के एक होटल में पहुंचे तो भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. Prime Minister Narendra Modi ने उनसे कुछ देर बात की.
साउथ अफ्रीका में रह रहे भारतीय समुदाय के कलाकारों ने से बात करते हुए कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं और हमें India के Prime Minister Narendra Modi के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला. आज हमने पीएम मोदी के लिए डांस किया. उन्होंने इसकी बहुत तारीफ भी की है. हम लोगों को मिलकर बहुत अच्छा लगा, वे यहां हम सभी से मिले और एक-एक करके सबसे बात की.”
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi से मिलना अविश्वसनीय है. हमने सोचा भी नहीं था कि आज हम पीएम से इतने करीब से मिलेंगे और वह हम लोगों से बात करेंगे. आज हम लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है. जब तक India में Prime Minister Narendra Modi हैं, तब तक India की शान है. हम लोग बता नहीं सकते हैं, आज हम यहां इतिहास रच रहे हैं.
भारतीय समुदाय के लोगों ने कहा कि ये बहुत अच्छा है कि उन्होंने यहां आकर हम लोगों से मुलाकात की. इससे पहले भी जब वो आए थे, तब भी हम लोगों ने उनसे मुलाकात की थी. वह आए और हम में से हर एक के साथ समय बिताया.
एक महिला ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे यह बहुत पसंद आया. पीएम से मिलने का अनुभव बहुत बढ़िया था. यह एक शानदार मौका था. यह मौका हम लोगों को मिला, इसके लिए सबको धन्यवाद देती हूं. हम बहुत उत्साहित थे. हम बहुत खुश हैं कि पीएम के सामने हमने परफॉर्मेंस किया. पीएम को हमारा परफॉर्मेंस पसंद आया.
वहीं Prime Minister Narendra Modi ने भी अपने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से बहुत खुश हूं. यह प्यार India और दक्षिण अफ्रीका के बीच हमेशा रहने वाले रिश्ते को दिखाता है. ये रिश्ते, जो इतिहास से जुड़े हैं और साझा मूल्यों से मजबूत हुए हैं, ये और भी मजबूत होते जा रहे हैं.”
–
एसएके/वीसी