![]()
सरायकेला, 21 नवंबर . Jharkhand के सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र में सोयना मुंडा नामक एक शख्स की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए Police ने उसके भाई और दो भतीजों को Friday को गिरफ्तार किया है.
Police जांच में यह बात सामने आई है कि 57 वर्षीय सोयना मुंडा की हत्या जादू-टोना के अंधविश्वास में की गई थी. हत्या की यह वारदात 6 नवंबर को ग्राम मुटुदा में सामने आई थी. उसका क्षत-विक्षत शव गांव में ही मिला था. मृतक के भाई हागड़ो मुंडा ने घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ चौका थाने में First Information Report दर्ज कराई थी.
उसने Police को बताया था कि किसी अनजान व्यक्ति ने उसके भाई की हत्या कर दी है. अनुसंधान के दौरान Police को कई बिंदुओं पर संदेह हुआ. तकनीकी और स्थानीय इनपुट के आधार पर जब गहराई से पूछताछ की गई, तो मामला पूरी तरह बदल गया. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सोयना मुंडा की हत्या किसी दुश्मनी या बाहरी हमले के कारण नहीं हुई थी.
Police के अनुसार, मृतक के भाई हागड़ो मुंडा ने अपने भतीजों पगला मुंडा और मोहन मुंडा के साथ मिलकर डायन-भूत से जुड़े अंधविश्वास के आधार पर उसकी हत्या कर दी थी. Police के मुताबिक, तीनों आरोपियों को यह भ्रम था कि सोयना मुंडा उनके परिवार पर “काला जादू” कर रहा है. इसी अंधविश्वास के कारण उन्होंने मिलकर उस पर हमला किया.
घटना के बाद तीनों ने Police को गुमराह करने के लिए झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई, ताकि हत्या को बाहरी हमला बताया जा सके. Police ने Friday को तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान मोहन मुंडा ने हत्या में प्रयुक्त हथियार की जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर Police ने लकड़ी के हत्थे वाला लोहे का फरसा बरामद कर लिया, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था. आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
–
एसएनसी/डीएससी