मध्य प्रदेश में निवेशकों को 5000 एकड़ जमीन आवंटित: सीएम मोहन यादव

Bhopal , 21 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि राज्य में निवेशकों को Government की ओर से हर संभव सहयोग किया जा रहा है. औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को 5000 एकड़ जमीन आवंटित की गई है.

राजधानी के गोविन्दपुरा में आयोजित फेड एक्सपो-2025 समारोह में Chief Minister यादव ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में India दुनिया में अपनी विशेष पहचान बना रहा है. प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों और निवेशकों को 5000 एकड़ जमीन दी गई है. यह एक प्रकार से पांच हजार उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण है. हम उद्योगपतियों से किए सभी वादों को प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण कर रहे हैं.

Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि कहा कि प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मध्यप्रदेश उद्योगों के लिए तेजी से उभरता हुआ पसंदीदा राज्य बन रहा है. फेड एक्सपो जैसे आयोजन स्थानीय उद्योगों और स्टार्ट-अप्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच से जोड़ने में बड़ी अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे एक्स्पो उद्योग-धंधों, नवाचार और एमएसएमई सेक्टर के विकास के लिए एक बड़ा मंच साबित होते हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य Government उद्योगों को बढ़ावा देने, एमएसएमई सेक्टर को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. Chief Minister यादव ने गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के एग्जिबिशन हॉल में फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फेड एक्सपो-2025 का दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत् शुभारंभ किया.

यह एक्सपो 23 नवंबर तक चलेगा. एक्सपो में मध्यप्रदेश सहित देश-विदेश से आए उद्योग एवं एक्सपोर्ट सेक्टर से जुड़े उद्यमियों, निवेशकों और संस्थानों ने व्यापक रूप से भागीदारी की. एक्सपो में रूस, ओमान और ताइवान देशों से भी उद्यमी आए हैं. इस अवसर पर Chief Minister यादव ने इपिक प्रोजेक्ट का विमोचन किया. इससे स्व-सहायता समूह, स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायतें और शासकीय कार्यालय सभी एक प्लेटफार्म से जुड़ेंगे.

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रदेश में 1000 इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां हर क्षेत्र के स्टार्टअप्स को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. इपिक प्रोजेक्ट के अंतर्गत 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है. Chief Minister यादव ने परिसर में स्थापित फेड एक्सपो-2025 की प्रदर्शिनी का गणेश पूजन एवं फीता काटकर शुभारंभ किया. Chief Minister ने प्रदर्शनी में स्थापित विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए उद्यमियों के नवाचार, मशीनरी, तकनीकी समाधानों और स्थानीय उद्योगों के उत्पादों की सराहना की.

एसएनपी/डीएससी