![]()
New Delhi, 21 नवंबर . हिंदू धर्म में Saturday को शनि देव की पूजा का बहुत महत्व है. माना जाता है कि शनिदेव हमारे अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. अगर कोई व्यक्ति अच्छे कर्म करता है, तो शनि उसे आशीर्वाद देते हैं और जीवन में सफलता दिलाते हैं. वहीं, बुरे कर्म करने वालों को शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे में शनिदेव की कृपा पाने के लिए लोग Saturday को खास उपाय करते हैं और उनमें सबसे असरदार सरसों के तेल का दीपक जलाना माना जाता है.
शास्त्रों के अनुसार, Saturday की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि प्रसन्न होते हैं. दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि आपका मुंह उत्तर दिशा की ओर हो और दीपक जलाने के बाद सीधे घर आएं, पीछे मुड़े बिना. ऐसा करने से शनि देव की कृपा मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे न केवल शनि दोष कम होता है बल्कि अप्रत्याशित परेशानियां भी दूर होती हैं.
सरसों के तेल के उपाय सिर्फ दीपक तक सीमित नहीं हैं. Saturday के दिन घर में सरसों का तेल लगाने से भी लाभ होता है. घर के मुख्य द्वार पर हल्का सा तेल लगाना, तेल में हल्दी मिलाकर दीपक जलाना, या तेल का दान करना, सभी उपाय शनि की कृपा बढ़ाते हैं. यह उपाय खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनकी कुंडली में शनि दोष या कमजोर शनि की स्थिति हो.
इसके अलावा, Saturday को मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल डालकर पूजा करना भी बहुत शुभ माना गया है. इस दीपक को पीपल के पेड़ के पास, मंदिर में या अपने घर के पूजा स्थल पर जलाया जा सकता है. जब दीपक जलता है तो वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और व्यक्ति मानसिक रूप से भी हल्का महसूस करता है.
अगर आप शनि दोष या जीवन में लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो Saturday को सरसों के तेल का दीपक जलाना और पीपल के पेड़ की पूजा करना अत्यंत लाभकारी होता है. इसके अलावा, सरसों के तेल का दान गरीबों या मंदिर में करना भी शनि प्रसन्नता का संकेत माना जाता है. यह उपाय न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद करता है.
–
पीआईएम/एबीएम