![]()
रांची, 21 नवंबर . Jharkhand के Governor और राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने Jharkhand रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सैन्य सेवा एवं Policeिंग में आने वाले युवाओं को नई चुनौतियों के लिए तैयार करने और आधुनिक तकनीकी दक्षताओं से लैस करने की जरूरत पर जोर दिया.
रांची के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित समारोह के दौरान कुल 673 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं. Governor ने इनमें से 21 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया. Governor ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह एक शैक्षणिक कार्यक्रम भर नहीं होता, बल्कि संस्था की विचारधारा, उपलब्धियों और समाज के विश्वास का परिचायक होता है.
उन्होंने कहा कि यह समारोह विश्वविद्यालय के इतिहास में महत्वपूर्ण अध्याय दर्ज कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की नींव देश के पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने रखी थी. इसका उद्देश्य केवल एक शैक्षणिक संस्थान बनाना नहीं, बल्कि ऐसा केंद्र विकसित करना था जहां युवा अनुशासन, सुरक्षा दृष्टि, वैज्ञानिक सोच और प्रशासनिक दक्षता से लैस हों.
उन्होंने कहा कि Jharkhand के युवा सैन्य और Police सेवाओं के प्रति उत्साहित रहते हैं, लेकिन कई बार उचित मार्गदर्शन के अभाव में अवसरों से वंचित हो जाते हैं. ऐसे में इस विश्वविद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण है. अपने संबोधन में Governor ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि युवा पारंपरिक प्रशिक्षण से आगे बढ़कर आधुनिक तकनीक और उभरती चुनौतियों की समझ विकसित करें.
उन्होंने साइबर सुरक्षा, फॉरेंसिक विज्ञान, अपराध मनोविज्ञान, Police प्रबंधन, खुफिया विश्लेषण और आपदा प्रबंधन को समय की प्रमुख आवश्यकता बताया. उन्होंने कहा कि Jharkhand की पहचान “जामताड़ा साइबर अपराध” से नहीं, बल्कि “सुरक्षा शिक्षा के मजबूत केंद्र” के रूप में होनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां प्रशिक्षित युवा राज्य में बढ़ते साइबर अपराध पर नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
Governor ने कहा कि विश्वविद्यालय का दायित्व केवल किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं है. नवाचार, अनुसंधान और समाधान-उन्मुख शिक्षण समय की मांग है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में Jharkhand रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय डिजिटल सुरक्षा, साइबर फॉरेंसिक, आंतरिक सुरक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक मॉडल संस्थान के रूप में स्थापित होगा. समारोह को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और Jharkhand के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर कुलपति राहुल पुरवार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.
–
एसएनसी/डीएससी