![]()
New Delhi, 21 नवंबर . बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर Union Minister चिराग पासवान ने बधाई देते हुए कहा कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी जहां भी जीते हैं, वहां के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का फल है कि वे लोग जीते हैं और बिहार में प्रचंड रूप से एनडीए की Government बन पाई है.
Union Minister चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “लोक जनशक्ति पार्टी और हमारे गठबंधन ने जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है, बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी जीत हमारे लिए सच में बहुत अहम है. जिस तरह से हमारी पार्टी ने 19 सीटें हासिल कीं, वह कमाल की बात है. इनमें से दो विधायक पहले ही बिहार कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. मेरा मानना है कि यह सफलता पार्टी के संगठन की ताकत और पार्टी के हर समर्पित कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत को दिखाती है.”
Union Minister चिराग पासवान ने कहा, “मेरी पार्टी के लिए बिहार सबसे जरूरी है, लेकिन अब पार्टी विस्तार के मोड में भी है. जिस तरह से पार्टी धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों में अपनी मौजूदगी बनाने की कोशिश कर रही है, उसके नतीजे दिख रहे हैं. हमारे पार्टी के नेता धीमे-धीमे अब दूसरे राज्यों में भी संगठन को मजबूत कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि अब नागालैंड में हमारे दो विधायक हैं. Jharkhand में हमने एक सीट पर चुनाव लड़ा था, उस पर भी जीत हासिल हुई. आने वाले दिनों में हमारी पार्टी के विस्तार के तहत, हम उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनावों की तैयारी करेंगे और अपने प्रत्याशी उतारकर जीत हासिल करने वाले हैं.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं बोल रहा था, न ही मेरा ऐसा कोई इरादा है. अब भी अगर मैं कुछ कहूंगा, तो मुझसे ज्यादा मतलबी कोई नहीं होगा. एक गठबंधन एक उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए पांच सीटें देता है, मैं जीतूं या न जीतूं यह अलग बात है, लेकिन असली बात यह है कि मेरे Prime Minister ने मुझ पर जो भरोसा किया, यह मानते हुए कि मैं उन पांच सीटों पर चुनाव लड़ सकता हूं. यही गठबंधन की असली ताकत है.”
–
एसएके/डीएससी