‘छोले-भटूरे की तरह हमेशा साथ रहेंगे’, शादी की चौथी सालगिरह पर आदित्य ने किया पत्नी अनुष्का से वादा

Mumbai , 21 नवंबर . Bollywood के फेवरेट कपल आदित्य सील और अनुष्का रंजन Friday को अपनी शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. चार साल पहले, 21 नवंबर 2021 को Mumbai में हुई उनकी भव्य शादी ने फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरी थी. तब से लेकर अब तक, दोनों ने social media पर अपने रिश्ते की खूबसूरती और मस्ती के पलों को साझा करते हुए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.

इस साल भी दोनों ने अपनी सालगिरह पर प्यार भरा पोस्ट किया और आपसी प्रेम का इजहार किया.

आदित्य सील ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अनुष्का संग कुछ ब्लैक एंड व्हाइट रोमांटिक तस्वीरों को साझा किया और social media पर लिखा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि उनकी शादी को चार साल हो गए. उनका कहना है कि समय कितना जल्दी गुजर गया.

आदित्य ने अपनी पोस्ट में बताया कि यह चार साल उनके लिए सिर्फ खुशियों और सीखने के पल लेकर आए हैं. उन्होंने अनुष्का को एक सच्चा जीवन साथी बताया.

अपने पोस्ट में आदित्य ने कैप्शन में लिखा, ”चार साल? सच में? ऐसा लगता है जैसे बस चार दिन हुए हों.”

उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में लिखा, ”जैसे ‘छोले-भटूरे’ हमेशा साथ रहते हैं, वैसे ही हमारी जोड़ी भी हमेशा साथ रहेगी. आप मेरा वो हिस्सा हो, जो बेहद जरूरी है. आई लव यू, अनुष्का.”

अनुष्का रंजन ने भी इस खास मौके पर social media पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “आदित्य के आने के बाद जिंदगी में रंग और खुशियों की भरमार हो गई है. चार सालों के बाद भी हम दोनों वही बच्चे जैसे हैं जो अपने मजाक पर हंसते हैं, छोटी-छोटी चीजों पर खुश होते हैं, झगड़े जल्दी खत्म कर लेते हैं और एक-दूसरे को पाकर हैरानी महसूस करते हैं. हमारे रिश्ते में प्यार, थोड़ी-बहुत लड़ाई, आराम, साथ में बड़े होना और साथ में बढ़ना सब कुछ है. आपके साथ जिंदगी हमेशा आसान, मजेदार और प्यारी लगती है.”

अनुष्का और आदित्य की लव स्टोरी भी बेहद अलग रही है. यह प्रेम कहानी एक इवेंट से शुरू हुई थी. अनुष्का को पहली ही नजर में आदित्य में कुछ खास लगा, लेकिन शुरू में आदित्य को ऐसा नहीं लगा. हालांकि, जैसे-जैसे दोनों ने समय बिताया, उनका रिश्ता गहरा हुआ और प्यार में बदल गया. कुछ समय बाद, उन्होंने अपनी डेटिंग को शादी में बदलते हुए 21 नवंबर 2021 को Mumbai में शादी की.

पीके/एएस