![]()
New Delhi, 21 नवंबर . India के आयुष मंत्रालय और जर्मनी के संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच वैकल्पिक चिकित्सा पर तीसरी संयुक्त कार्य समिति की बैठक 18 से 20 नवंबर तक बर्लिन में हुई.
मंत्रालय ने बताया कि चर्चा तीन मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित थी. पारंपरिक चिकित्सा को सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में शामिल करना, मरीजों की सुविधा के लिए प्रतिपूर्ति (रिइम्बर्समेंट) की व्यवस्था बनाना और दवाओं और उपचार पद्धतियों की अनुमति प्रक्रिया को और मजबूत करना.
ये विषय दिखाते हैं कि दोनों देश साक्ष्य-आधारित और लोगों की जरूरतों पर केंद्रित पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इस यात्रा के मुख्य कार्यक्रमों में सक्षमता केंद्र का दौरा भी शामिल था.
पारंपरिक और एकीकृत चिकित्सा के क्षेत्र में चैरिटे विश्वविद्यालय के साथ मिलकर शोध के नए अवसर तलाशने और आयुष मंत्रालय के साथ प्रस्तावित समझौता ज्ञापन को आगे बढ़ाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
अन्य कार्यक्रमों में सामुदायिक अस्पताल हैवेल्होहे का दौरा शामिल था, जहां मानवशास्त्रीय चिकित्सा के क्लिनिक, एकीकृत देखभाल और अनुसंधान प्रथाओं की समीक्षा की गई और पारंपरिक चिकित्सा से जुड़े बीमा और प्रतिपूर्ति तंत्र पर संघीय संयुक्त समिति (जी-बीए) के साथ विस्तृत चर्चा की गई.
यह मिशन दिखाता है कि आयुष मंत्रालय दुनिया भर में आयुष प्रणालियों को बढ़ावा देने, मजबूत ढांचा बनाने और वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में India की भूमिका बढ़ाने के लिए उच्च-मूल्य वाली अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को मजबूत करने का रणनीतिक प्रयास कर रहा है.
मंत्रालय ने पुष्टि की कि जर्मनी के साथ लगातार सहयोग करने से अनुसंधान, नियमों का समन्वय और सुरक्षा, गुणवत्ता और वैज्ञानिक जांच पर आधारित एकीकृत स्वास्थ्य देखभाल समाधानों तक मरीजों की पहुंच तेज होगी.
आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए लगभग 25 देशों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं.
India के पारंपरिक चिकित्सा क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है. पिछले 10 सालों में यह लगभग आठ गुना बढ़ गया है.
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने हाल ही में पारंपरिक चिकित्सा की बढ़ती महत्ता पर कहा कि विनिर्माण क्षेत्र का राजस्व 2014-15 में 21,697 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 1.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जबकि सेवा क्षेत्र ने 1.67 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है.
जाधव ने कहा कि आयुष और हर्बल उत्पादों का निर्यात बढ़ा है और अब इनका मूल्य 150 से अधिक देशों में 1.54 बिलियन डॉलर है.
–
एसएचके/एएस