उधमपुर पुलिस ने गौ-तस्कर गुलाम कादर की चल संपत्ति जब्त की

उधमपुर, 21 नवंबर . उधमपुर Police ने गौ-तस्करी में संलिप्त एक आदतन आरोपी गुलाम कादर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी चल संपत्ति जब्त कर ली है. Police ने 12 लाख रुपए की एक टाटा वाहन (पंजीकरण संख्या जेके14जे3924) को अटैच किया है. यह वाहन गुलाम कादर का बताया जा रहा है.

Police की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई जेएमआईसी रामनगर, उधमपुर के आदेश पर बीएनएसएस की धारा 107(5) के तहत की गई है. जांच में पाया गया कि उक्त वाहन रामनगर Police स्टेशन में दर्ज First Information Report नंबर 165/2025 धारा 223(ए) बीएनएस एवं 11 पीसीए एक्ट के तहत एक मामले में उपयोग में लिया गया था.

जांच अधिकारी (आईओ) ने मामले की गहन जांच करते हुए आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन की भी पड़ताल की. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वाहन को अवैध रूप से अर्जित धन से खरीदा गया था, जिसे गौ-तस्करी के जरिए कमाया गया था. इसी आधार पर Police ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया.

उधमपुर Police की यह लगातार 11वीं बड़ी कार्रवाई है, जिसमें अब तक कुल 1.43 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं. Police का कहना है कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जा सके.

इससे पहले, रियासी जिले में Police ने Monday को ड्रग के पैसों से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल जब्त की थी. Police ने दावा किया था कि ड्रग तस्करों के खिलाफ अपने अभियान और अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के प्रयास के तहत, रियासी जिला Police ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की. Police ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रजाक की मोटरसाइकिल को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 68-एफ के तहत जब्त कर लिया गया है.

पीएसके