![]()
New Delhi, 21 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi President सिरिल रामफोसा के बुलावे पर Friday को 20वें जी20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग जाएंगे.
Prime Minister मोदी के दौरे से पहले एक बयान में कहा गया, “यह एक खास समिट होगा क्योंकि यह अफ्रीका में होने वाला पहला जी20 समिट होगा. 2023 में जी20 की India की प्रेसीडेंसी के दौरान, अफ्रीकन यूनियन जी20 का सदस्य बन गया था.”
पीएम मोदी ने कहा कि यह समिट दुनिया भर के जरूरी मुद्दों पर बात करने का एक मौका होगा. इस साल के जी20 की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ है, जिसके जरिए साउथ अफ्रीका ने New Delhi, India और रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में हुए पिछले समिट्स के नतीजों को आगे बढ़ाया है. मैं समिट में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य’ के हमारे विजन के हिसाब से India का नजरिया पेश करूंगा.
पीएम मोदी ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी20 समिट में शामिल होंगे. यह एक खास समिट है क्योंकि यह अफ्रीका में हो रहा है. वहां कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा होगी. समिट के दौरान दुनिया के कई नेताओं से मिलेंगे.”
तीन सेशन के टाइटल हैं- इनक्लूसिव और सस्टेनेबल इकोनॉमिक ग्रोथ जिसमें कोई पीछे न छूटे: हमारी इकॉनमी बनाना; ट्रेड की भूमिका; डेवलपमेंट और कर्ज के बोझ के लिए फाइनेंसिंग; एक मजबूत दुनिया- जी20 का योगदान: डिजास्टर रिस्क में कमी; क्लाइमेट चेंज; सही एनर्जी ट्रांजिशन; फूड सिस्टम और सभी के लिए एक सही और न्यायपूर्ण भविष्य: जरूरी मिनरल्स; अच्छा काम; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस.
समिट के दौरान जी20 लीडर्स और Prime Minister मोदी जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ कई बाइलेटरल मीटिंग भी कर सकते हैं.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी साउथ अफ्रीका द्वारा होस्ट की जा रही इंडिया-ब्राजील-साउथ अफ्रीका (आईबीएसए) लीडर्स मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे.
Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India ने उन कोशिशों को लीड किया था जिनकी वजह से अफ्रीकन यूनियन जी20 में शामिल हुआ- यह एक ऐसी कामयाबी थी जिसे 2023 में India की जी20 प्रेसीडेंसी के दौरान एक लैंडमार्क कहा गया.
जी20 लीडर्स समिट 22 और 23 नवंबर को साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े शहर और इकोनॉमिक हब जोहान्सबर्ग में होने वाला है.
–
पीएसके/एएस