कांग्रेस को स्कूटी पर लाना चाहते हैं राहुल गांधी : भाजपा नेता गौरव वल्लभ

New Delhi, 21 नवंबर . बिहार में नीतीश कुमार ने दसवीं बार Chief Minister पद की शपथ ली है. इस पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ का कहना है कि बिहार में अब डबल इंजन की Government चौगुनी रफ्तार से दौड़ेगी. बिहार में सुशासन की बहार होगी. जो काम पिछली Government पूरी नहीं कर पाई, इस Government में पूरे होंगे. संकल्प पत्र में हमने जो बातें कही थीं, उन्हें पूरा करने की नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट ने प्रतिज्ञा ली है. राहुल गांधी और कांग्रेस पर गौरव वल्लभ ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी को वह स्कूटी पर लाना चाहते हैं.

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद को लेकर गौरव वल्लभ ने से बातचीत में कहा कि वे कांग्रेस की आधिकारिक प्रवक्ता हैं और आज वे आतंकियों के समर्थन में खड़ी हुई हैं. कभी देश के क्रिकेटर रोहित शर्मा पर अभद्र टिप्पणियां करती हैं. Prime Minister ने जो कांग्रेस के लिए शब्दों का प्रयोग किया, उसे चरितार्थ करती हैं. India की कांग्रेस मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस बनकर रह गई है. अब इसे चरितार्थ कांग्रेस की आधिकारिक प्रवक्ता कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि Prime Minister ने देश के सामने प्रण लिया है कि जो भी लोग आतंकी हमले में शामिल हैं, उन्हें चुन-चुनकर न्यायिक प्रणाली के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ सजा दिलाई जाएगी. वहीं, एसआईआर, वोट चोरी और इसके खिलाफ कांग्रेस की तरफ से निकाली जा रही रैली को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे. इतनी करारी हार के बाद वह कभी ईवीएम, कभी एसआईआर, कभी चुनाव आयोग के पीछे छिपती है. इस हार की जिम्मेदारी कांग्रेस के नेतृत्व और गांधी परिवार को लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में रोष है. इस तरह की बातें करके वे यह बताना चाहते हैं कि हमारा विद्रोह मत करना, हम तो ईवीएम, एसआईआर या चुनाव आयोग के कारण हारे हैं. इस तरह की बहानेबाजी बंद करनी चाहिए. अगर यह जारी रहा तो अभी चार-पांच सीटों पर आई है, बाद में वह स्कूटी पर आ जाएगी.

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि राहुल गांधी संविधान के विरोध की बात करते हैं. वे संविधान को नीचा दिखाना चाहते हैं. अभी कांग्रेस पार्टी पांच-सीटर गाड़ी पर है, वे कांग्रेस को स्कूटी पर लाना चाहते हैं.

गौरव वल्लभ ने कहा कि देश के गृह मंत्री कहते हैं कि हमें ढाई फ्रंट पर लड़ाई लड़नी है, दो फ्रंट तो सीमाओं पर और आधा फ्रंट वे लोग हैं जो India में रहकर इस्लामाबाद की बात करते हैं. ये वही लोग हैं जो मुस्लिम लीग की विचारधारा को India में पनपाना चाहते हैं. यह नया India है और नए India में India के विरोध में एक शब्द भी स्वीकार नहीं होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जो सच बोलता है, जो योग्य है, उसके खिलाफ कांग्रेस हो जाती है. कांग्रेस अब पीए का समूह बन चुकी है. ये क्लर्क लोग हैं, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा. न ही इन्हें India की समझ है, न India की सभ्यता की. ममता बनर्जी द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखे जाने पर गौरव वल्लभ ने कहा कि ममता बनर्जी ने भी वही रास्ता अपनाया है, जो राजद ने अपनाया था. चुनाव से पहले ही उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

एएमटी/एबीएम