बद्रीनाथ धाम में परिवार संग पहुंचे उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की पूजा-अर्चना

चमौली, 20 नवंबर . उत्तराखंड Government में कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी अपने परिवार के साथ भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे. धाम पहुंचकर मंत्री जोशी ने विधिवत पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ कर भगवान बद्रीनाथ से प्रदेशवासियों के सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की.

उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम उत्तराखंड की आस्था का केंद्र है, और यहां आकर हर बार दिव्य अनुभूति प्राप्त होती है. धाम में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच जाकर मंत्री जोशी ने उनसे यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा तथा उपलब्ध सुविधाओं को लेकर फीडबैक भी लिया.

मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि राज्य Government चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. इस दौरान मंत्री ने बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि समिति यात्रियों की सुविधा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि बड़े बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत तीर्थ क्षेत्र के विकास और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए Government की प्रतिबद्धता निरंतर मजबूत हो रही है.

यात्रा के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने रावल अमरनाथ नंबूदरी, तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूक धारियों से भी मुलाकात कर आत्मीय संवाद किया. उन्होंने तीर्थ पुरोहित समुदाय की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि तीर्थ परंपरा और धार्मिक गरिमा को बनाए रखने में उनका योगदान अत्यंत प्रेरणादायक है.

इसके साथ ही मंत्री ने स्थानीय दुकानदारों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा उनके सुझावों को गंभीरता से सुना. सुझाव सुनने के बाद उन्होंने कहा कि Government बद्रीनाथ क्षेत्र के आर्थिक विकास तथा स्थानीय लोगों की आजीविका को मजबूत करने के लिए भी कई योजनाओं पर काम कर रही है.

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बीकेटीसी की व्यवस्था अच्छी चल रही है. हमने एक-एक जगह जाकर देखा है. सबसे बड़ी बात है कि सभी लोगों ने अच्छा फीडबैक दिया है. यहां पर लगातार व्यवस्थाओं में विस्तार किया जा रहा है. हर मंदिर से अच्छी व्यवस्था की जा रही है. खास बात यह है कि लोग आराम से दर्शन पूजन कर ले रहे हैं.

इस अवसर पर मंत्री की पत्नी निर्मला जोशी, बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

एसएके/डीकेपी