कल्याणी प्रियदर्शन ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, फैंस किरदार के बारे में जानने के लिए बेताब

Mumbai , 20 नवंबर . तमिल Actress कल्याणी प्रियदर्शन लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘लोका’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और उन्हें पैन-इंडिया स्टार के रूप में मजबूती भी दी. इस सफलता के बाद दर्शक और फैंस अब उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.

इस कड़ी में उनकी नई फिल्म की आधिकारिक जानकारी सामने आई है, जो उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

कल्याणी प्रियदर्शन की अगली फिल्म की खास बात यह है कि यह महिला-प्रधान कहानी है. फिल्म की पूरी कहानी एक महिला पात्र के इर्द-गिर्द घूमेगी और उसकी भावनाओं, संघर्षों और सफर को मुख्य रूप से दिखाया जाएगा. Actress ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

फिल्म का निर्देशन थिरियम एस. एन. कर रहे हैं, जो इस फिल्म के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. वहीं, फिल्म का निर्माण पोटेंशियल स्टूडियोज कर रहा है. यह फिल्म उनका सातवां प्रोजेक्ट है और इससे पहले वे ‘माया’, ‘मानगरम’, ‘मॉन्स्टर’, ‘तानक्करन’, ‘इरुगापत्रु’ और ‘ब्लैक’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. इन सफल फिल्मों के चलते दर्शकों का विश्वास इस बैनर पर पहले से ही बना हुआ है, और उम्मीद की जा रही है कि उनकी यह नई फिल्म भी उसी गुणवत्ता को आगे बढ़ाएगी.

कल्याणी प्रियदर्शन की कामयाबी और पोटेंशियल स्टूडियोज की लगातार सफल फिल्मों की सीरीज ने इस नए प्रोजेक्ट को पहले ही एक बड़े स्तर पर पहुंचा दिया है. दर्शक यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि कल्याणी इस बार किस तरह का किरदार निभाएंगी.

फिल्म में कल्याणी के साथ देवदर्शिनी और ‘नान महान अल्ला’ फेम विनोद किशन भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग चेन्नई में शुरू हो चुकी है.

फिल्म के डायलॉग्स प्रवीण भास्कर, श्री कुमार और खुद निर्देशक थिरवियम ने मिलकर लिखे हैं. संगीत की कमान तमिल फिल्म जगत के उभरते हुए संगीतकार जस्टिन प्रभाकरन ने संभाली है, जिनकी धुनें हमेशा दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं.

पीके/एबीएम