अब तक कहां थे ये लोग? राहुल गांधी को पत्र भेजने वाले अधिकारियों पर राजेश ठाकुर ने उठाया सवाल

रांची, 20 नवंंबर, . देश के 272 रिटायर्ड जज, Police और सेना से जुड़े अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा है. यह पत्र राहुल गांधी द्वारा Governmentी संस्थाओं पर लगाए गए आरोपों के संबंध में है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा है कि ये लोग अब तक कहां थे?

से बातचीत में उन्होंने कहा कि पत्र लिखने वाले 272 लोग अब तक कहां थे? उन्होंने कहा कि जब देश में तमाम घटनाएं होती रहती हैं तो ये चुप बैठे रहते हैं और अब ज्ञान देने के लिए आ गए. वे राजनीति के शिकार हो रहे हैं. अधिकारियों को इस तरह के मामलों से दूर रहना चाहिए.

राजेश ठाकुर ने कहा कि पत्र में Jharkhand के भी दो से तीन लोगों का जिक्र है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अधिकारी रहते हुए उन्होंने कितना काम किया है, यह किसी से छिपा नहीं है. लोगों को राहुल गांधी की कही जा रही बातों पर भरोसा हो रहा है, इसी डर की वजह से इस तरह की चिट्ठियां लिखी जा रही हैं.

बिहार चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव के दौरान और चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे. उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल उठाया और साथ ही वोट चोरी का भी आरोप लगाया है. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब देश के 272 अधिकारियों की तरफ से उन्हें यह पत्र भेजा गया है.

राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने से बात करते हुए कहा, “पिछले कई दिनों से राहुल गांधी देश की संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं, जो खतरनाक है. चुनाव में कभी कोई पार्टी जीतती है, कभी हारती है. हारने वाली पार्टी आत्ममंथन करती है, लेकिन पहली बार चुनाव हारने से पहले हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ा जा रहा है.”

एएमटी/वीसी