![]()
आरा, 20 नवंबर . बिहार में आरा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले संजय सिंह टाइगर ने Thursday को Patna के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उनके पैतृक गांव में लोगों ने जश्न मनाया. ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. इस दौरान आतिशबाजी भी की.
स्थानीय लोगों का मानना है कि हमारे गांव के लिए खुशी की बात है कि संजय सिंह टाइगर को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. लोगों ने उम्मीद जताई कि मंत्री बनने के बाद संजय टाइगर अब आरा की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगे और जो जनता से वादे किए गए हैं, वे पूरे किए जाएंगे.
14 नवंबर को भारतीय चुनाव आयोग ने 243 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित किए. आरा विधानसभा सीट से भाजपा के संजय सिंह ने 19581 वोटों से जीत हासिल की. टाइगर को 94201 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर सीपीआई (एमएल) (एल) के उम्मीदवार कयामुद्दीन अंसारी रहे. उन्हें 74620 वोट मिले. इस सीट से तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार गुप्ता रहे, जिन्हें 5800 वोट मिले. 4154 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
गांधी मैदान में भव्य रूप से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा शासित प्रदेशों के Chief Minister -उपChief Minister शामिल हुए. समारोह के बाद पीएम मोदी ने अपने अंदाज में गमछा हिलाकर बिहार की जनता का अभिवादन किया.
समारोह में शामिल हुए लोगों का मानना है कि वे पीएम मोदी और नीतीश कुमार को एक बार फिर एक साथ देखने के लिए पहुंचे थे. Patna से आए एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने Government पर भरोसा किया है. उम्मीद है कि वे वादे को पूरा करेंगे.
एक अन्य महिला ने कहा कि डबल इंजन Government ने पूर्व की Government में बहुत अच्छा कार्य किया है. नई Government और नए मंत्रिमंडल से भी हम यही उम्मीद लगाए बैठे हैं.
–
डीकेएम/वीसी