![]()
टिहरी गढ़वाल, 20 नवंबर . उत्तराखंड Police को बड़ी सफलता मिली है. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत चल रहे नशा विरोधी अभियान में टिहरी Police ने दो युवकों को 678 ग्राम अवैध चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
Tuesday को नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र के प्लास्डा बैरियर पर वाहनों की सघन चेकिंग चल रही थी. शाम के समय एक अल्टो कार को रोका गया. तलाशी लेते ही Police हैरान रह गई. कार में सवार दोनों युवकों के पास से 678 ग्राम उच्च क्वालिटी की चरस बरामद हुई. दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों में सतेंद्र सिंह रावत (28 वर्ष), गांव धारकोट, थाना धरासू, जिला उत्तरकाशी, और सुभाष रावत (21 वर्ष), गांव बनगांव, थाना धरासू, जिला उत्तरकाशी, शामिल हैं.
Police के अनुसार दोनों आरोपी उत्तरकाशी से चरस लेकर टिहरी और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने जा रहे थे. इनका पहले भी नशे के कारोबार में नाम जुड़ा हुआ है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस्तेमाल की गई अल्टो कार को भी जब्त कर लिया गया है.
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी नरेंद्रनगर इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने किया. टीम में चौकी प्रभारी प्लास्डा सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, सब-इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद बहुगुणा, हेड constable वीरेंद्र प्रसाद और हेड constable हमीद खान शामिल रहे.
वरिष्ठ Police अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने पूरी टीम को बधाई दी है और कहा कि देवभूमि को नशे से मुक्त करने के लिए ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे. Police ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी नशे की तस्करी या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत Police को सूचित करें. सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा.
पिछले कुछ महीनों में टिहरी और उत्तरकाशी क्षेत्र से लगातार चरस तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. Police का दावा है कि अब लगातार चेकिंग और मुखबिर तंत्र को मजबूत करके नशे के इस कारोबार की कमर तोड़ी जाएगी.
–
एससीएच