![]()
New Delhi, 20 नवंबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर Thursday को पहली बार India पहुंचे. जूनियर ट्रंप 40 देशों के 126 लोगों के साथ उदयपुर जाएंगे. वे आगरा के ताजमहल का भी दीदार करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर एक स्पेशल एयरक्राफ्ट से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे. बता दें कि जिस शाही शादी में शामिल होने के लिए अमेरिकी President के बेटे India आए हैं, उसका आयोजन उदयपुर में 21 और 22 नवंबर को होगा. जूनियर ट्रंप की इस यात्रा की खूब चर्चा हो रही है.
शादी का मेन प्रोग्राम ऐतिहासिक जग मंदिर पैलेस में आयोजित किया जाएगा. यह पैलेस पिछोला झील के बीच में है. वहीं, शादी से जुड़े तमाम सेलिब्रेशन सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स के अंदर मानेक चौक पर आयोजित किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप जूनियर शहर के सबसे लग्जरी होटलों में से एक द लीला पैलेस उदयपुर में रुकेंगे.
40 देशों के 126 लोगों में कई देशों के पूर्व President, Prime Minister और जज शामिल होंगे. ट्रंप जूनियर एक बिजनेसमैन भी हैं. Rajasthan के उदयपुर में एक इंडियन अमेरिकन कपल की हाई प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने के लिए वे India आए हैं. उनके आने से पहले एक अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी की टीम पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी है और सिक्योरिटी इंतजाम का रिव्यू कर रही है.
इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्त तैयारी की है.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अलावा, कई भारतीय नेता और मशहूर हस्तियां इस शादी में शामिल हो सकते हैं. Rajasthan Government ने पूरे उदयपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की. अधिकारियों ने कहा कि दो दिन के जश्न के दौरान शहर हाई अलर्ट पर रहेगा, और एयरपोर्ट से लेक पिछोला तक के रास्ते में खास इंतजाम किए गए हैं.
झीलों के शहर के नाम से मशहूर उदयपुर अपने शानदार हेरिटेज होटलों, महलों और किलों के लिए मशहूर है. इस वजह से इसे India के सबसे खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है. अरावली पहाड़ियों में बसा यह शाही शहर लंबे समय से अमीर परिवारों के बीच बड़े जश्न के लिए खास पसंद रहा है. यहां पर इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश, हार्दिक पांड्या और अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादियों या प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए जा चुके हैं.
ट्रंप जूनियर से पहले 2020 में अमेरिकी President ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे.
–
केके/डीकेपी