![]()
ताइपे/New Delhi, 20 नवंबर . ताइवान के President लाई चिंग-ते ने हाल ही में एक ऐसा प्रतीकात्मक कदम उठाया है, जिसने चीन-जापान विवाद में उनके रुख को स्पष्ट किया है.
उन्होंने अपने social media अकाउंट्स (एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम रील) पर जापानी सुशी लंच की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें कागोशिमा की येलो टेल मछली और होक्काइडो के स्कैलप शामिल थे. साथ में उन्होंने “आज सुशी और मिसो सूप” लिखा, और यह मैसेज जापानी में भी डाला गया.
यह रणनीतिक कदम चीन और जापान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है. चीन ने जापान पर आर्थिक दबाव बढ़ाया. जापानी मीडिया ने Wednesday को दावा किया कि बीजिंग ने जापानी सीफूड पर बैन लगा दिया है. ये सब कुछ जापानी पीएम ताकाइची के ताइवान को लेकर दिए बयान के बाद उठाया गया है.
Prime Minister साने ताकाइची ने कहा था कि “ताइवान में संकट का मतलब जापान में संकट है” और जापान “सामूहिक आत्मरक्षा के नाम पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है.”
ताइवान जापान के सबसे पश्चिमी द्वीपों से लगभग 110 किलोमीटर दूर और उन महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों के पास स्थित है जिन पर टोक्यो तेल और गैस की आपूर्ति के लिए निर्भर है.
वहीं, ताइवान की Government, चीन के संप्रभुता के दावे को मानती नहीं है. चीन ने पहले ताइवान से अनानास और मछली पर प्रतिबंध लगाए थे, जिसे ताइवान दबाव का एक हथियार मानता है.
Thursday को ही ताइवान के विदेश मंत्री लिन चिया-लुंग ने संसद से निकलते वक्त कहा कि चीन की इस धमकाने वाली नीति को देखते हुए “अब जापान का समर्थन करना जरूरी है.” उनका मानना है कि चीन अपनी सैन्य और आर्थिक ताकत का इस्तेमाल करके अन्य देशों को डराने की कोशिश कर रहा है.
ताइवान और जापान का रिश्ता काफी गहरा है. दोनों देशों के बीच आधिकारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं, लेकिन उनके व्यापारिक, सांस्कृतिक और सुरक्षा समझौते पुराने समय से मजबूत रहे हैं.
सुशी लंच का इशारा चर्चा में आ गया है. इसका मतलब साफ है: ताइवान न सिर्फ कूटनीतिक तौर पर जापान के साथ खड़ा है, बल्कि चीन की दबाव वाली रणनीति के सामने एक तरह की सार्वजनिक और प्रतीकात्मक प्रतिक्रिया देने से भी गुरेज नहीं कर रहा है.
–
केआर/