![]()
Patna, 20 नवंबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) चीफ नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता, मध्यप्रदेश के Chief Minister मोहन यादव और Maharashtra के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गांधी मैदान पहुंचे.
Patna एयरपोर्ट पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि यह लोगों के भरोसे की जीत है, Government की कोशिशों की जीत है और बिहार के विकास की जीत है.
Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में और Chief Minister नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार एक बार फिर सुशासन और विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ रहा है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि उनके नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों को छुएगा. बाबा महाकाल उन पर कृपा करें.
Maharashtra के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि Patna और पूरे बिहार में बहुत खुशी का माहौल है. नीतीश कुमार दसवीं बार Chief Minister के तौर पर शपथ ले रहे हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और बिहार के लोगों को भी यह जनादेश देने के लिए धन्यवाद देता हूं.
Patna के गांधी मैदान में एनडीए Government का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, Maharashtra के सीएम देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, Gujarat के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता गांधी मैदान में पहुंचे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हमारे बिहार के लिए खास दिन है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में नीतीश कुमार 10वीं बार Chief Minister पद की शपथ लेंगे. हम सभी लोग पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंचे हैं.
दूसरी ओर, BJP MP मनोज तिवारी और भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह ने अपने गीतों से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
–
डीकेएम/वीसी