![]()
Patna, 20 नवंबर . बिहार Government और आयोजन समिति ने Thursday को Patna में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले खास मेहमानों के लिए बड़े और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध इंतजाम किए हैं.
Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और करीब 12 एनडीए/भाजपा शासित राज्यों के Chief Minister इस समारोह में शामिल हुए. उनका स्वागत बिहार के मशहूर खाने से किया गया.
आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए खास चाय और पारंपरिक डिशेज, जिनमें निमकी, ढोकला, मठरी, बाढ़ की लाई और गुजिया शामिल हैं, तैयार की गई हैं. गांधी मैदान के हैंगर और ग्रीन रूम में चाय और नाश्ते का इंतजाम एक प्राइवेट होटल को सौंपा गया है.
बड़े मेहमानों की मौजूदगी को देखते हुए, होटल के स्टाफ़ ने भी इन चीजों को बनाने और परोसने की प्रैक्टिस की है ताकि इवेंट के दौरान समय पर डिलीवरी हो सके.
लिट्टी-चोखा और मखाना खीर मेन्यू की खास बातें हैं और इन्हें होटल की कुकिंग टीम असली तरीकों से बना रही है. मेहमानों को राज्य की रिच फ़ूड हेरिटेज का पूरा स्वाद देने के लिए कई दूसरी पारंपरिक बिहारी डिशेज भी परोसी जाएंगी.
हालांकि, मेन्यू सिर्फ बिहारी खाने तक ही सीमित नहीं है. जिन राज्यों से सीनियर नेता और Chief Minister आ रहे हैं, उनके सम्मान में होटल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, Gujarat, Madhya Pradesh, Haryana, उत्तराखंड, Odisha, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, Maharashtra और मणिपुर की पॉपुलर डिश भी तैयार कर रहा है.
ये अलग-अलग तरह की तैयारियां दिखाती हैं कि Government शपथ ग्रहण को सिर्फ एक पॉलिटिकल इवेंट ही नहीं, बल्कि एक बड़ा कल्चरल और खाने-पीने का जश्न भी बनाना चाहती है. खाने और मेहमाननवाजी के इंतजाम के साथ-साथ, सिक्योरिटी और लॉजिस्टिक्स की तैयारी भी सबसे ऊंचे लेवल पर की गई है.
किसी भी अचानक आई स्थिति में तुरंत मदद के लिए गांधी मैदान के आसपास और मेहमानों के रहने की जगहों पर एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ और इमरजेंसी सुविधाएं तैनात की गई हैं. समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए बैठने और रिसेप्शन का भी खास इंतजाम किया गया है.
–
एससीएच