![]()
Patna, 20 नवंबर . बिहार की राजधानी Patna का ऐतिहासिक गांधी मैदान सजधज के लिए तैयार है. यहां नीतीश कुमार 10वीं बार Chief Minister पद की शपथ लेने वाले हैं. यहां शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
इस बीच, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा, “यह शपथ जनता की भावनाओं को पूरा करने वाला संकल्प है. बिहार की जनता ने Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार को आशीर्वाद दिया है. इस समारोह में भाग लेने के लिए Prime Minister आ रहे हैं. बिहार की जनता ने लगातार 20 साल एनडीए को काम करने का मौका दिया है. आगे भी एनडीए काम करेगी.”
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर Patna को भी सजाया संवारा गया है. Patna आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए इसे सजाया गया है. शहर की सड़कें पोस्टरों और बैनरों से पट गई हैं. विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं. इसके अलावा डिवाइडरों पर विभिन्न दलों के पोस्टर, झंडे और बैनर लगाए गए हैं. Patna शहर में एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें जनता का आभार जताते हुए विकसित बिहार बनाने के संकल्पों को दोहराया गया है.
पोस्टर में लिखा गया है, “बिहार की जनता का आभार, अब बनेगा विकसित बिहार.” इस पोस्टर में Prime Minister Narendra Modi सहित एनडीए के घटक दलों के नेताओं की तस्वीर है.
बताया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के Chief Minister पद की शपथ लेने के बाद सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के अलावा कई अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी है. इस समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न जिलों से लोग पहुंच रहे हैं.
–
एमएनपी/डीसीएच