![]()
Patna, 20 नवंबर . Patna स्थित गांधी मैदान में Thursday को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) चीफ नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के Chief Minister के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. Rajasthan के सीएम भजनलाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ, Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी Patna पहुंच चुके हैं.
जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि खुद Prime Minister मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं. कई राज्यों के Chief Minister आ रहे हैं. Prime Minister मोदी ने बिहार को काफी आर्थिक मदद दी है और Government भविष्य में भी राज्य के विकास में योगदान देती रहेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य के लिए यह बहुत जरूरी है कि केंद्र Government आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने में सहायता करे. केंद्र Government ने काफी मदद की है, बजट भी दिया है और आगे भी पीएम मोदी की केंद्र से विशेष कृपा रहेगी. अब Government का फोकस युवाओं को सम्मान देने, एक करोड़ रोजगार सृजन करने और महिला उत्थान पर है. यह हमारे नेता नीतीश कुमार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
भाजपा नेता रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि यह बिहार के लिए ऐतिहासिक पल है. जनता ने एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है और मोदी-नीतीश की जोड़ी पर विश्वास जताया है. बिहार के विकास के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है. Prime Minister मोदी का बिहार आना और उनका मार्गदर्शन राज्य को विकसित बिहार की ओर तेजी से ले जाएगा.
सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि बिहार के लोगों ने हमें बहुमत दिया है. नीतीश कुमार 20 वर्षों से सेवा कर रहे हैं और सभी जातियों और समुदायों को साथ लेकर काम किया है.
गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए एक खास शख्स भी पहुंचा है जो पीएम मोदी को अपना आदर्श मानता है.
उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों से Prime Minister मोदी को चाय पिलाने का अपना सपना पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. जब भी Narendra Modi दिल्ली, Haryana, Jharkhand, Kanpur, Lucknow, अयोध्या और बिहार आए हैं, हम वहां गए हैं. वह Patna भी इसी उम्मीद से आया है.
–
डीकेएम/वीसी