![]()
New Delhi, 20 नवंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय मंत्रियों ने Thursday को ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा, “खेल के क्षेत्र में India के गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, अदम्य संकल्प, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महान धावक ‘फ्लाइंग सिख’ पद्मश्री मिल्खा सिंह की जयंती पर उन्हें सादर नमन. मिल्खा सिंह ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से विश्व पटल पर भारतीय ध्वज को शान से लहराया. उन्होंने संघर्ष, आत्मविश्वास और अथक परिश्रम की अमर गाथा रचकर देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया. India के इस महान सपूत का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को विजय की राह दिखाता रहेगा.”
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, “भारतीय खेल जगत के गौरव, ‘फ्लाइंग सिख’, ‘पद्म श्री’ मिल्खा सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. उनके हर कदम में संघर्ष की गूंज थी, हर जीत में राष्ट्र का गौरव था. मिट्टी के ट्रैक से विश्व मंच तक पहुंचने की उनकी यात्रा ने दुनिया को यह सिखाया कि मेहनत ही सबसे बड़ा पदक है.”
Rajasthan के Chief Minister भजन लाल शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, “विश्वविख्यात धावक, फ्लाइंग सिख, पद्मश्री से सम्मानित मिल्खा सिंह की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन! आपका सम्पूर्ण जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहा है.”
Union Minister मनोहर लाल ने लिखा, “वैश्विक पटल पर मां भारती को अनेकों बार गौरवभूषित करने वाले महानतम धावक, ‘फ्लाइंग सिख’ नाम से प्रख्यात, ‘पद्मश्री’ मिल्खा सिंह की जयंती पर उन्हें सादर नमन! राष्ट्र के प्रति आपकी निष्ठा और खेल के प्रति आपका अटूट समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा.”
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अपने अद्भुत प्रदर्शन से वैश्विक पटल पर मां भारती का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराने वाले महान धावक, ‘फ्लाइंग सिख’ पद्मश्री मिल्खा सिंह की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं. खेल के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने वाले आप जैसे सपूत सदैव युवा खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक बने रहेंगे.”
–
डीकेएम/वीसी