BSNL ने फिर बदली Rs 99 प्लान की Validity, अब कम दिनों तक मिलेगी सेवा

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL), Governmentी टेलीकॉम ऑपरेटर, ने अपने Rs 99 प्लान की सर्विस वैलिडिटी को एक बार फिर कम कर दिया है. यह प्लान ग्राहकों के लिए सबसे किफायती service validity देने वाला पैक माना जाता है. लेकिन BSNL इस प्लान में लगातार बदलाव कर रहा है और अब इसके फायदे पहले से कम हो गए हैं. पिछले साल तक इस प्लान में 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. लेकिन अब वैलिडिटी काफी घटा दी गई है. खास बात यह है कि BSNL इन बदलावों की कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं करता, बल्कि चुपचाप बदलाव लागू कर देता है. आइए जानें कि अब क्या मिल रहा है और क्या बदला है.

BSNL

BSNL Rs 99 Plan Benefits (Updated)

  • इस प्लान में अब 14 दिन की सर्विस वैलिडिटी मिलती है

  • Unlimited Voice Calling शामिल है

  • 50MB Data मिलता है, इसके बाद स्पीड 40 Kbps हो जाती है

  • इस प्लान का daily cost अब लगभग ₹7.07 बैठता है

कुछ दिन पहले तक यह वैलिडिटी 15 दिन थी और पिछले साल 18 दिन. कंपनी इन बदलावों के जरिए अपनी कमाई और Average Revenue Per User (ARPU) बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
BSNL अपना 4G नेटवर्क भी जारी कर रही है और लगभग 1 लाख साइट्स पर सेवा शुरू की जा चुकी है.

Voice Only प्लान है यह

यह प्लान Voice Only है, यानी डेटा नहीं मिलता. जरूरत पड़ने पर ग्राहक अलग से Data Voucher ले सकते हैं.
यह प्लान उन यूजर्स के लिए सस्ता विकल्प था जो कम खर्च में अपना SIM एक्टिव रखना चाहते थे, लेकिन अब यह पहले जितना सस्ता नहीं रहा. फिर भी इंडस्ट्री में यह अभी भी सबसे कम कीमत वाले प्लानों में शामिल है.

Leave a Comment