महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की चाबी देवेंद्र फडणवीस के पास: वारिस पठान

Mumbai , 19 नवंबर . एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा है कि Maharashtra की Samajwadi Party की चाबी उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के पास है. वारिस पठान का ये बयान Maharashtra सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के राज्य में किसी अन्य दल से गठबंधन न करने वाले बयान के बाद आया है.

Samajwadi Party के नेता अबू आजमी के बयान पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने से बातचीत में कहा कि देवेंद्र फडणवीस जितना कहेंगे, ये उतना ही करेंगे. वो जितनी सीटों पर लड़ाना चाहेंगे, ये उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ये पहले भी महाविकास अघाड़ी का हिस्सा थे, चुनाव में क्या हुआ? यही सपा, उद्धव ठाकरे की पार्टी, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर महाविकास अघाड़ी बना लिया. इसके बाद जहां कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे, वहां सपा ने भी उतार दिए. ये फ्रेंडली फाइट कर रहे थे, नतीजा क्या हुआ? भाजपा जीत गई.

वारिस पठान ने कहा कि इन्हीं के गठबंधन के नेता आदित्य ठाकरे ने मीडिया के सामने आकर कहा कि पूरे चुनाव में सपा ने भाजपा की मदद की. उन्होंने भाजपा की बी टीम की तरह काम किया. अभी भी इनका यही काम है.

पठान ने कहा कि हमने भी गठबंधन में होने की बात की थी, लेकिन ये घमंड में थे और हमें शामिल नहीं किया. हम अकेले लड़े और आगे भी लड़ेंगे. बीएमसी के चुनाव में हमें जनता का समर्थन मिलेगा. हमारे कई उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे. हम कितनी सीटों से चुनाव लड़ेंगे, इसकी जानकारी आपको आगे दी जाएगी.

बता दें कि अबू आजमी ने कहा था कि हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे. गठबंधन में कांग्रेस मुख्य पार्टी होती है, लेकिन अंतिम समय में ये हमसे गठबंधन तोड़ देती है. हम वोटों का बंटवारा नहीं चाहते, हम चाहते हैं कि सभी सेक्युलर लोग साथ में चुनाव लड़ें, जिससे वोटों का बंटवारा ना हो, लेकिन बड़ी पार्टियां चाहती हैं कि Samajwadi Party खत्म हो जाए.

एएमटी/पीएके