अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे आएंगे भारत, आगरा में ताजमहल का करेंगे दीदार

आगरा, 19 नवंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर जल्द ही India के दौरे पर आने वाले हैं. विशेष विमान से वह आगरा पहुंचेंगे और विश्व प्रसिद्ध धरोहर ताजमहल का दीदार करेंगे. आगरा प्रशासन इस यात्रा को लेकर लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत की जा रही है, क्योंकि इस दौरान बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय मेहमान भी आगरा पहुंचने वाले हैं.

New Delhi में 19 से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाले न्यायाधीशों के विश्व सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया भर से तमाम विशिष्ट हस्तियां India आ रही हैं. उनमें से कई लोग दिल्ली पहुंचने के बाद आगरा भी जाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर Thursday को विशेष विमान से दोपहर 1:30 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद उनका काफिला सीधे ताजमहल के लिए रवाना होगा.

इसके साथ ही करीब 40 देशों के 126 विशेष मेहमान भी ताजमहल देखने पहुंचेंगे. इनमें कुछ देशों के पूर्व President, पूर्व Prime Minister और कई न्यायाधीश शामिल हैं.

याद दिला दें कि इससे पहले वर्ष 2020 में अमेरिका के तत्कालीन President डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल पहुंचे थे. उस यात्रा के दौरान उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जैरेड कुशनर भी उनके साथ थे. उस समय आगरा में ऐतिहासिक स्वागत हुआ था और शहर को खास तरह से सजाया गया था.

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल सोसाइटी की ओर से आयोजित 26वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिस ऑफ द वर्ल्ड में शामिल होने के लिए तमाम मेहमान India आ रहे हैं. यह सम्मेलन New Delhi में हो रहा है.

इसके साथ ही 19 नवंबर से विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आगरा के कई प्रमुख स्मारकों जैसे ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्मादौला आदि में फ्री एंट्री की घोषणा की है. हालांकि ताजमहल के मुख्य गुंबद के दर्शन के लिए पूर्व की तरह 200 रुपए का शुल्क देना होगा. इस सप्ताह 25 नवंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

एएमटी/एबीएम