मध्य प्रदेश को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा पन्ना ने दिलाया : मोहन यादव

पन्ना, 19 नवंबर . Madhya Pradesh को टाइगर स्टेट के तौर पर पहचाना जाता है और अभी हाल ही में पन्ना के डायमंड को जीआई टैग मिला है. इसको लेकर राज्य के Chief Minister मोहन यादव ने कहा है कि पन्ना की रत्नगर्भा भूमि किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पन्ना ने खुद के साथ Madhya Pradesh को भी गौरवान्वित किया है. Madhya Pradesh को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय भी पन्ना को ही जाता है.

पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहनगर में हितग्राही सम्मेलन में Chief Minister यादव ने पन्ना डायमंड को जीआई टैग मिलने पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जीआई टैग ने पन्ना की पहचान पर अब वैश्विक मुहर लगा दी है. अब पूरी दुनिया यहां के हीरों को पन्ना डायमंड के नाम से ही जानेगी.

Chief Minister ने कहा कि पन्ना डायमंड अब एक ब्रांड के रूप में उभर रहा है. इससे न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहचान बढेगी, बल्कि वैल्यू-चेन, माइनिंग, प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट और जेम-आधारित उद्योग, सबमें निवेश के नए अवसर सामने आएंगे. पन्ना जिले को बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है. आज पन्ना और छतरपुर के बीच भव्य राजगढ पैलेस होटल का शुभारंभ भी हुआ है.

Chief Minister यादव ने यहां करीब 83 करोड़ रूपए की लागत वाले 14 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए कहा कि पन्ना के विकास को नई उड़ान देने के लिए राज्य Government पन्ना में 15 करोड़ की लागत से डायमंड बिजनेस पार्क तैयार कर रही है. यह पार्क पन्ना की अर्थव्यवस्था में एक नया अध्याय लिखेगा.

इसके साथ बडागांव में 40 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक पार्क का विकास लगभग पूर्ण है. वर्षों से बंद पड़ी एनएमडीसी परियोजना को हमने पुनः प्रारंभ कराया है, जिससे बडे़ स्तर पर हीरो का खनन एक बार फिर प्रारंभ हो चुका है.

एसएनपी/एमएस