कोयंबटूर में भाषण रोककर पीएम मोदी ने की बच्चियों की तारीफ, तालियों से गूंजा पंडाल

कोयंबटूर, 19 नवंबर . कोयंबटूर में एक किसान सम्मेलन में Prime Minister Narendra Modi ने Wednesday को अपना भाषण रोककर दो स्कूली छात्राओं की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कराया. दोनों छात्राएं भीड़ में एक बैनर लेकर बैठी हुई थीं. जब पीएम मोदी की उन पर नजर पड़ी तो भाषण रोककर उन्होंने उनकी चर्चा की.

श्रींगा और मिथरा नाम की दोनों छात्राएं देश की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए हाथ से लिखा बैनर लेकर पहुंची थीं. उस पर लिखा था, “जब मैं स्नातक हो जाऊंगी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरे स्थान पर होगी और जब मैं रिटायर हो जाऊंगी तब यह पहले स्थान पर होगी. आपकी दूरदर्शिता के लिए धन्यवाद.”

अपने संबोधन के दौरान जब Prime Minister की नजर बैनर पर पड़ी तो उन्होंने उसे मंच पर लाने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों ने लड़कियों से बैनर लेकर मंच तक पहुंचा दिया.

इसके बाद वहां मौजूद लोग ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. Prime Minister मोदी ने दोनों स्कूली छात्राओं की ओर हाथ उठाया और कहा कि वे काफी देर से बैनर उठाए हुए हैं और उनके हाथ थक गए होंगे. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को तुरंत बैनर लाने का निर्देश दिया.

इसके बाद जैसे ही उनके हिंदी भाषण का तमिल में अनुवाद हुआ, लड़कियां मुस्कुरा पड़ीं. वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखकर काफी उत्साहित थे. कार्यक्रम के बाद लड़कियों ने मीडिया से भी बातचीत की. कक्षा 8 की छात्रा श्रींगा ने कहा, “जब मैं स्नातक हो जाऊंगी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरे स्थान पर होगी और जब मैं रिटायर हो जाऊंगी तब यह पहले स्थान पर होगी. मैं इस भविष्य के लिए Prime Minister को धन्यवाद देना चाहती हूं.”

वहीं, मिथरा का कहना था कि उन्होंने संदेश लिखने में मदद की थी. दोनों ने मिलकर बैनर तैयार किया था. उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना है कि जब तक वे मतदान करने के योग्य होंगी, तब तक भाजपा का चुनाव चिन्ह, कमल, तमिलनाडु में खिल जाएगा.

बातचीत का वीडियो social media पर वायरल है. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

एएमटी/एबीएम