शिरपुर के निमझरी नाका परिसर में लगी आग, एटीएम समेत तीन दुकानें जलकर खाक

शिरपुर, 19 नवंबर . Maharashtra के धुले के शिरपुर तहसील स्थित निमझरी नाका परिसर में आग ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया. आग लगने से एसबीआई एटीएम समेत तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग ने देखते ही देखते एक कॉम्प्लेक्स के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक क्लीनिक (दवाखाना), मेडिकल स्टोर, नमकीन की दुकान और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

आग की लपटें इतनी तेज और भयावह थीं कि दुकानों के पीछे स्थित रिहायशी मकानों को भी नुकसान हुआ. आग ने आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया और स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए.

घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. दमकल कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी मदद की, लेकिन आग इतनी तेज फैल रही थी कि करीब एक घंटे बाद काबू पाया गया.

आग पूरी तरह बुझने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई थी, इससे हम लोगों का काफी नुकसान हो गया है. हम लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें इसका मुआवजा दिया जाए, जिससे हम लोग दोबारा कुछ काम शुरू कर सकें.

शिरपुर Police अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. आसपास के cctv फुटेज से भी साक्ष्य जुटाया जा रहा है, जिससे आग लगने का सही कारण पता लगाया जा सके. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी हादसे की पूरी जानकारी ली गई है. प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों को उचित सहायता देने का आश्वासन दिया है.

एसएके/एबीएम