![]()
Patna, 19 नवंबर . बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है, जिसके बाद नई Government बनाने की कवायद शुरू हो गई है. Wednesday को एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस बीच Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने की बधाई दी है.
धर्मेंद्र प्रधान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर अनंत शुभकामनाएं.
उन्होंने लिखा कि Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा तथा नीतीश कुमार के अनुभवी और सक्षम नेतृत्व में सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. आगामी वर्षों में यह सुदृढ़ नेतृत्व बिहार को समृद्धि, स्थिरता और सामाजिक न्याय की नई ऊंचाइयों पर अग्रसर करते हुए ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा.
एनडीए के प्रति अपार विश्वास और अभूतपूर्व समर्थन के लिए बिहार की जनता का पुनः हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
इससे पहले भाजपा और जदयू के विधायक दल की अलग-अलग बैठक हुई थी. भाजपा की बैठक में जहां सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया, वहीं नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया.
Patna के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नई Government का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी चल रही है. इस समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है.
एक दिन पहले बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Tuesday को गांधी मैदान पहुंचकर नई Government के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया था. नई Government का शपथ ग्रहण समारोह Thursday को प्रस्तावित है.
निरीक्षण के दौरान Chief Minister ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) ने 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है.
–
एमएस/डीकेपी