![]()
छतरपुर, 19 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि राज्य में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, यही कारण है कि राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते साल तो राज्य में 528 प्रतिशत का इजाफा हुआ और कुल लगभग साढ़े 13 करोड़ पर्यटक आए.
बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में स्थित राजगढ़ पैलेस को होटल में बदलने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि खजुराहो नए दौर में प्रवेश कर रहा है. खजुराहो का वर्ल्ड हेरिटेज में अलग महत्व है. खजुराहो में जहां के पत्थर भी बोलते हैं, यहां की प्रतिमाएं भी बात करती हुई दिखाई देती हैं. ये कलाकृतियां प्राचीन स्थापत्य कला का अद्भुत सौंदर्य हैं, जिसकी तरफ दुनिया आकर्षित होती है. उम्मीद करते हैं कि राजमहल को होटल बनाया गया है. यह देखने में आकर्षक है. यह अलग-अलग कोण से अलग-अलग नजर देखने को मिलता है. 350 साल पहले यह किला बनाया गया था.
उन्होंने कहा कि खजुराहो एयरपोर्ट है, और बनारस से खजुराहो के लिए वंदे India शुरू की गई है, जो गंगा के तट को खजुराहो से जोड़ने वाली है. राज्य में पर्यटकों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. हवाई सेवा में भी विस्तार किया है, और हेली सर्विस भी शुरू की है. एयर एंबुलेंस भी शुरू की गई है. यहां जो पर्यटक आएंगे, उनको सब तरह की सुविधा Government की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य में पर्यटकों की संख्या में 526 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 13 करोड़ 41 लाख से अधिक पर्यटक राज्य में आए हैं, और आने वाले समय में और भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.
इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो और बुंदेलखंड की बदलती तस्वीर की चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे India यात्री और हवाई सेवा में हुई बढ़ोत्तरी से क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में और भी इजाफा होगा. छतरपुर जिले के चंद्रनगर में द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का उद्घाटन Chief Minister ने किया. इस पांच सितारा लग्जरी होटल से प्रदेश सहित जिले में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. देश के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भी समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर और वन्य प्राणी पर्यटन की ओर आकर्षित होंगे.
राज्य Government द्वारा राजगढ़ पैलेस का नवीनीकरण और जीर्णोद्धार कर उसे पांच सितारा होटल के रूप में संचालित करने के लिए ओबेरॉय समूह को लीज पर दिया गया है. राजगढ़ पैलेस चंद्रनगर के पास मानगढ़ और मनियागढ़ की पहाड़ियों के मध्य हरे-भरे वातावरण के बीच स्थित है. बुंदेला राजवंश द्वारा निर्मित 350 साल पुराना यह महल भारतीय स्थापत्य और पारंपरिक बुंदेलखंड की विशेषताओं का मिश्रण है. राजगढ़ पैलेस होटल में महलनुमा रेस्टोरेंट, भव्य बैंक्वेट हॉल सहित 66 भव्य कक्ष उपलब्ध हैं. यह कॉर्पोरेट आयोजन, डेस्टिनेशन वेडिंग्स, सामाजिक समारोह आदि के लिए आदर्श स्थान के रूप में स्थापित होगा.
–
एसएनपी/डीकेपी