![]()
New Delhi, 19 नवंबर . भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे सुपारी लेकर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का प्रयास करते हैं. वे विपक्ष के नेता नहीं, वे लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा हैं.
से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी के विपक्ष के नेता का मतलब प्रोपेगेंडा का नेता है. वह लगातार विदेश जाकर India की व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं. अगर वह चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग और ईवीएम ठीक रहता है, अगर हारते हैं तो ईवीएम और आयोग पर सवाल खड़े कर देते हैं. जब कोई मुकदमा में राहत मिलती है तो उन्हें न्याय प्रणाली पर विश्वास रहता है, लेकिन, किसी मामले में झटका लगता है तो सवाल खड़े कर देते हैं. जब चुनाव में हार होती है तो लोकतंत्र पर खतरा बताते हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने की बात करते हैं लेकिन, वे संविधान को नहीं मानते हैं. उनकी मानसिकता आपातकाल के दौर जैसी है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए. वे संविधान भक्षक हैं, रक्षक कभी नहीं हो सकते.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की ओर से पीएम मोदी की तारीफ किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर थरूर Prime Minister की तारीफ करते हैं तो फतवा जारी कर दिया जाता है. वे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी के जन्मदिन पर बधाई देते हैं तो फतवा जारी कर दिया जाता है. अगर वह ऑपरेशन सिंदूर में सेना का समर्थन करते हैं तो फतवा जारी कर दिया जाता है. यह दिखाता है कि जो पार्टी अपने भीतर लोकतंत्र नहीं ला सकती, वह देश में क्या लाएगी.
बताते चलें कि राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर एसआईआर के माध्यम से आरोप लगाते रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने इसे मुद्दा बनाया था. लेकिन, राहुल गांधी पर अब देश के 200 से अधिक पूर्व अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी चुनाव आयोग की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
–
डीकेएम/एबीएम