![]()
Mumbai , 19 नवंबर . फिल्मी दुनिया में जब कोई नया कलाकार किसी बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनता है, तो उसके लिए यह सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं होता, बल्कि एक बड़ा मौका होता है, अपने हुनर को दिखाने का, लोगों तक अपनी पहचान पहुंचाने का और उन सितारों के साथ काम करने का, जिन्हें वे सालों से पर्दे पर देखते आए हैं.
कुछ ऐसा ही अनुभव एक्ट्रेस रुही सिंह का भी रहा, जिन्होंने आने वाली फिल्म ‘मस्ती 4’ में कई मशहूर Actorओं के साथ काम किया है. यह फिल्म पहले से चर्चित ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसकी वजह से लोगों में पहले ही काफी उत्साह है.
रुही के लिए यह फिल्म सिर्फ एक कॉमेडी नहीं, बल्कि कुछ नया सीखने का मौका भी है.
के दिए इंटरव्यू में रुही सिंह ने बताया कि ‘मस्ती 4’ की शूटिंग उनके लिए एक खास सफर था. फिल्म में उनके साथ Bollywood के जाने-माने नाम आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और अरशद वारसी जुड़े हुए हैं. उनके साथ स्क्रीन शेयर करना शानदार अनुभव रहा.
रुही सिंह ने कहा, ”हर Actor अपनी एक अलग ऊर्जा लाता है, और यह फिल्म मेरे लिए सीखने का एक बेहतरीन मौका बनी. इस फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता और कलाकारों की टीम ने मुझे अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी.”
फिल्म में रुही की जोड़ी Actor आफताब शिवदासानी के साथ है. आफताब के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा, ”वह बहुत ही विनम्र और सादगी भरे इंसान हैं. मेरे परिवार के सभी सदस्य और दोस्त आफताब को पहले से पसंद करते आए हैं, इसलिए उनके साथ काम करने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है.”
इसके बाद उन्होंने बाकी कलाकारों की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ”रितेश देशमुख कमाल के Actor हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल एक्टिंग सभी को प्रभावित करती है.”
विवेक ओबेरॉय के बारे में उन्होंने कहा कि स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी यादगार होती है और वे हर किरदार में गहराई जोड़ते हैं.
इंटरव्यू के दौरान जब ने उनसे पूछा कि इतने बड़े स्टारकास्ट वाली फिल्म में क्या उन्होंने अपने रोल को लेकर कभी चिंता की, इस पर रुही ने जवाब देते हुए कहा, “मेरे लिए भूमिका छोटी या बड़ी होने का कोई मतलब नहीं है. अगर किरदार को ईमानदारी से निभाया जाए तो वह अपने आप दर्शकों पर प्रभाव छोड़ता है. मैं इस फिल्म का हिस्सा इसलिए बनना चाहती थी क्योंकि यह एक बड़े स्तर की फिल्म है, जिसे देखने लाखों लोग आएंगे, और मैं चाहती थी कि उन दर्शकों के बीच मेरा चेहरा और नाम पहचाना जाए.”
उन्होंने बताया कि अपने रोल को लेकर वे पूरी तरह खुश हैं और उन्होंने उस पर बहुत मेहनत भी की है.
‘मस्ती 4’ में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, तुषार कपूर, एलनाज नौरोजी, शाद रंधावा और अन्य कलाकार शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. यह 21 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम