एस जयशंकर ने रूसी उप प्रधानमंत्री से की मुलाकात, पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियों की हुई समीक्षा

मास्को, 19 नवंबर . India के विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस दौरे पर हैं. मॉस्को में विदेश मंत्री ने रूसी President व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इसके बाद Wednesday को उन्होंने रूस के प्रथम उप Prime Minister डेनिस मंटुरोव से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने अगले महीने New Delhi में होने वाले वार्षिक भारत-रूस लीडर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की.

दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कर विदेश मंत्री जयशंकर ने लिखा, “आज सुबह मॉस्को में प्रथम उप-Prime Minister डेनिस मंटुरोव से मिलकर खुशी हुई. अगस्त 2025 में 26वें आईआरआईजीसी-टीईसी के लिए हमारी पिछली बैठक के बाद से हुई प्रगति का जायजा लिया. अगले महीने New Delhi में होने वाले वार्षिक भारत-रूस लीडर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की.”

रूसी President व्लादिमीर पुतिन के 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दिसंबर में India आने की उम्मीद है. इसे लेकर क्रेमलिन की ओर से तैयारी भी शुरू हो चुकी है.

इसकी जानकारी खुद क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दी. उन्होंने पिछली बार दिसंबर 2021 में इस शिखर सम्मेलन के 21वें संस्करण में भाग लेने के लिए India का दौरा किया था.

विदेश मंत्री जयशंकर ने मॉस्को में पुतिन से मुलाकात की और उन्हें Prime Minister Narendra Modi की ओर से शुभकामनाएं दीं. बैठक के दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर ने President पुतिन को वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बारे में अपडेट दिया.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मॉस्को में रूस के President पुतिन से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. Prime Minister Narendra Modi का अभिवादन पहुंचाया. आगामी वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों से उन्हें अवगत कराया. क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. हमारे संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनके दृष्टिकोण और मार्गदर्शन को मैं बहुत महत्व देता हूं.”

दूसरी ओर, India के Prime Minister मोदी ने Tuesday को क्रेमलिन के एक शीर्ष सहयोगी से कहा कि वह अगले महीने India में President पुतिन की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं. रूसी President के सहयोगी और रूसी संघ के समुद्री बोर्ड के अध्यक्ष निकोलाई पात्रुशेव ने New Delhi में पीएम मोदी से मुलाकात की.

केके/एबीएम