![]()
Patna, 19 नवंबर . विपक्षी नेताओं द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर दिए गए बयान को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाया गया. हाल सभी जानते हैं कि महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया.
चिराग पासवान ने कहा कि आगामी राज्यों के चुनावों में महागठबंधन समाप्त हो जाएगा. 20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह एनडीए ने बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल की है और बिहार की जनता ने एनडीए पर पूरा भरोसा जताया है, उसी तरह 20 नवंबर को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भी भव्य और यादगार होगा. मुझे बहुत खुशी है कि Prime Minister Narendra Modi स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार और संकल्प पत्र में जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा करने का काम 20 नवंबर से शुरू हो जाएगा.
उन्होंने एसआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि महागठबंधन ने ‘वोट चोरी’ का झूठा मुद्दा उठाकर बिहार में अपनी पार्टी को ही खत्म कर लिया. अब पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में भी वे खत्म हो जाएंगे. बिहार की जनता ने राजद की सोच और कार्यशैली को पूरी तरह नकार दिया है. राहुल गांधी का एसआईआर मुद्दा जनता के बीच नहीं चला. विपक्ष के नेता हार का बहाना ढूंढने में लगे, बजाय 1 प्रतिशत भी आत्म-मंथन करें तो शायद उनके लिए बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि बिहार से महागठबंधन का सफाया हो चुका है और आने वाले समय में देश से भी कथित महागठबंधन खत्म हो जाएगा.
चिराग से जब मीडिया ने पूछा कि आपकी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है, क्या आपकी पार्टी से बिहार की अगली Government में डिप्टी सीएम बनने जा रहा है, इस पर चिराग ने सवाल को टाल दिया.
बता दें कि बिहार में अगली एनडीए Government का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा, जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है.
–
डीकेएम/डीकेपी