पटना : सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को भाजपा नेताओं ने दी बधाई

Patna, 19 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज की है. इसी क्रम में Patna में Wednesday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया. इसे लेकर भाजपा नेताओं ने सर्वसम्‍मति से चुने गए नेताओं को बधाई दी है.

BJP MP रविशंकर प्रसाद ने से कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को भी बधाई. कितने सद्भाव और प्रेम से निर्णय होता है. जनता ने वोट दिया और नीतीश कुमार बिहार के Chief Minister बनने जा रहे हैं. नीतीश कुमार बिहार को विकास की दिशा में आगे बढ़ाएंगे.

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और उपनेता के रूप में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का चयन विधायक दल ने सर्वसम्‍मति से किया है. केंद्रीय नेतृत्‍व का आभार जो भारतीय जनता पार्टी के दो कर्मठ नेताओं को आशीर्वाद दिया है. हम दो मेहनती भाजपा नेताओं को नेता (सम्राट चौधरी) और उपनेता (विजय कुमार सिन्हा) चुने जाने पर अपना आशीर्वाद और बधाई देते हैं.

BJP MP राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्‍यमंत्री के तौर पर जो भूमिका निभाई है, वह सराहनीय रही है. मैं केंद्रीय नेतृत्‍व और बिहार विधानमंडल दल भाजपा के सदस्‍यों को बधाई देता हूं कि सर्वसम्‍मति से दोनों को चुना है. निश्चित रूप से यहां के लोगों द्वारा देखा गया विकसित बिहार का सपना सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा द्वारा पूरा किया जाएगा.

BJP MP संजय जायसवाल ने कहा, “सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिहार Government ने असाधारण प्रदर्शन किया है और रिकॉर्ड बहुमत से मिले वोटों के कारण ही सभी ने उन दोनों को चुना है.

राजू सिंह ने कहा, “उन्होंने (पीएम मोदी) बिहार की जनता से जो अपील की थी, उसका जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. पीएम मोदी बिहार की जनता का सम्मान करने आ रहे हैं.

भाजपा विधायक संगीता कुमारी ने कहा, “सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का हार्दिक आभार, बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक धन्यवाद.

एएसएच/एबीएम