![]()
Patna, 19 नवंबर . बिहार में Wednesday को सम्राट चौधरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुन लिया गया. इस पर सम्राट चौधरी ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी और बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद. बिहार का विकास करने का दायित्व बड़ा है.
सम्राट चौधरी ने नवनिर्वाचित विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने लगातार दूसरी बार पार्टी का नेतृत्व करने का मौका दिया है. Prime Minister का सपना बिहार में पूरा किया जाएगा. भाजपा के नेतृत्व ने लगातार भरोसा जताया है और आगे भी उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
इधर, विधायक दल के उप नेता चुने जाने पर विजय कुमार सिन्हा ने भी Prime Minister Narendra Modi और पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया. उन्होंने विधायकों को भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों और पार्टी ने एक बार फिर बड़ा दायित्व सौंपा है.
इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुना गया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहे.
बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके अलावा, उपनेता के तौर पर विजय कुमार सिन्हा के नाम का भी प्रस्ताव आया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.
–
एमएनपी/एसके