![]()
वाशिंगटन, 19 नवंबर . सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर मुहर लगी. बता दें, अमेरिकी पत्रकार खाशोज्जी हत्याकांड के बाद एमबीएस ने पहली बार अमेरिका का दौरा किया. वहीं ट्रंप ने सऊदी अरब को क्लीन चिट भी दे दिया. इस दौरान मीडिया ने कुछ ऐसा सवाल कर दिया, जिसपर अमेरिकी President भड़क गए.
दरअसल, 2018 में अमेरिका के पत्रकार और सऊदी Government के कड़े आलोचक जमाल खाशोज्जी की हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर सऊदी अरब की काफी आलोचना भी हुई. वहीं अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एमबीएस ने खाशोज्जी को पकड़ने और हत्या करने की मंजूरी दी थी.
हालांकि, फिलहाल ट्रंप और क्राउन प्रिंस की मुलाकात के दौरान अमेरिकी President ने इस मामले में सऊदी अरब को क्लीन चिट दे दी. बता दें, व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान एबीसी न्यूज की रिपोर्टर ने पूछा कि ‘जब अमेरिकी एजेंसियां खुद क्राउन प्रिंस को खशोगी की हत्या का जिम्मेदार मानती हैं, तो अमेरिकी जनता उन पर क्यों भरोसा करे?’
इसपर अमेरिकी President ने कहा, “आप फेक न्यूज हैं; आप किसी ऐसे व्यक्ति का जिक्र कर रहे हैं, जो बेहद विवादास्पद रहा है. जिसके बारे में आप बात कर रही हैं, उन्हें बहुत से लोग पसंद नहीं करते थे. आप उन्हें पसंद करें या न करें, चीजें होती रहती हैं, लेकिन क्राउन प्रिंस को इसके बारे में कुछ नहीं पता था, और हम इसे यहीं छोड़ सकते हैं. आपको ऐसा सवाल पूछकर हमारे मेहमान को शर्मिंदा करने की जरूरत नहीं है.”
दोनों देशों ने ऐतिहासिक परमाणु समझौते पर भी हस्ताक्षर किया. दोनों देशों ने सिविल न्यूक्लियर एनर्जी पर एक जॉइंट डिक्लेरेशन को मंजूरी दी है.
बता दें, एमबीएस से मुलाकात से पहले अमेरिकी President ने Monday को घोषणा की थी कि यूएस सऊदी अरब को एफ-35एस फाइटर जेट बेचेगा. सऊदी अरब की मांग पर अमेरिका उसे 48 एफ-35एस फाइटर जेट देगा. दोनों देशों ने करीब 300 अमेरिकी टैंक की डिलीवरी पर मुहर लगाई है.
व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, उन्होंने असैन्य परमाणु ऊर्जा, एक महत्वपूर्ण खनिज ढांचे और एक एआई समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर समझौतों के अलावा अमेरिका-सऊदी रणनीतिक रक्षा समझौते (एसडीए) पर भी हस्ताक्षर किए.
–
केके/एएस