![]()
Patna, 19 नवंबर . राजधानी Patna के गांधी मैदान में 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता रामप्रीत मंडल ने कहा कि अच्छी बात है कि शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है.
जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार की जनता को अगली एनडीए Government से जो अपेक्षाएं हैं, मुझे पूरी उम्मीद है कि Government पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से Patna पहुंचा हूं.
उन्होंने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य का जिक्र करते हुए कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि नीतीश कुमार स्वस्थ रहें और बिहार की बागडोर को संभाले और उनके नेतृत्व में बिहार तरक्की के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ता रहे.
रामप्रीत मंडल ने Patna में से बातचीत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से बिहार की सभी जनता, मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता और पूरे India के नागरिकों को हमारे Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार पर दिखाए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
जदयू नेता ने कहा कि बिहार की यह ऐतिहासिक जीत पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिली है. बिहार के लोगों ने विश्वास जताया है. बिहार के प्रगति के लिए पीएम मोदी-सीएम नीतीश की जोड़ी ने शानदार काम किया है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जीत का श्रेय प्रदेश के मतदाताओं को जाता है. जनता ने सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है.
बता दें कि भाजपा और जदयू के विधायक दलों की अलग-अलग बैठक हो चुकी है. बिहार भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का चुना है, जबकि जदयू ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है. अब एनडीए की बैठक होने वाली है.
–
डीकेएम/