राजस्थान: कांग्रेस ने वोट काटने के लगाए आरोप तो प्रशासन ने दिया ये जवाब

jaipur, 19 नवंबर . Rajasthan में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस और जिला प्रशासन आमने-सामने है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची से सुनियोजित तरीके से लोगों के वोट काटे जा रहे हैं. इस पर jaipur प्रशासन ने Wednesday को फैक्ट चेक कर स्पष्ट जवाब दिया है.

कांग्रेस ने Tuesday की शाम को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाया कि jaipur में बीएलओ के बिना घर गए और बिना फॉर्म दिए ही पूरे परिवार को वोटर लिस्ट से गायब कर दिया जा रहा है. पार्टी ने इसे ‘संविधान पर हमला’ करार देते हुए लिखा, “एसआईआर का खेल चल रहा है. टारगेट करके नाम काटे जा रहे हैं. कारण पूछा तो झूठ बोला जा रहा है. वोट का अधिकार छीनना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस के इस पोस्ट पर jaipur के जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट ने चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने तुरंत फैक्ट चेक करते हुए कई बिंदुओं में पूरी प्रक्रिया स्पष्ट की. उन्होंने लिखा, “गणना प्रपत्र (फॉर्म) भरने की प्रक्रिया अभी 4 दिसंबर तक चलेगी, यह अंतिम तिथि नहीं है. कई घरों में बीएलओ दो बार विजिट कर चुके हैं, लेकिन लोग अनुपस्थित मिले. अभी तीसरी विजिट बाकी है. अंतिम विजिट में अगर मतदाता मिल जाते हैं तो मौके पर ही फॉर्म भरवा लिए जाएंगे.”

उन्होंने बताया, “9 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी. इसके बाद 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक किसी का भी नाम जोड़ने-हटाने के लिए ईआरओ के सामने सुनवाई होगी और नोटिस देकर मौका दिया जाएगा. सभी मतदाताओं के लिए गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरकर जमा करवाने का विकल्प खुला है.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक किसी का भी नाम अंतिम रूप से नहीं काटा गया है और न ही कोई वोटर लिस्ट से बाहर हुआ है. यह केवल प्रारंभिक सर्वेक्षण की प्रक्रिया है.

एससीएच/डीकेपी