ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचेंगी दिल्ली

New Delhi, 19 नवंबर . ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग Wednesday को India के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए दिल्ली पहुंचेंगी. वे 16वीं ऑस्ट्रेलिया-India विदेश मंत्रियों के ‘फ्रेमवर्क डायलॉग’ का हिस्सा बनेंगी. इसके अलावा, पेनी वोंग विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मुलाकात करेंगी.

अपने India दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने एक बयान में कहा, “मैं 16वीं ऑस्ट्रेलिया-India विदेश मंत्रियों के ‘फ्रेमवर्क डायलॉग’ और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अपनी 26वीं बैठक के लिए India जाऊंगी.”

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया और India पहले कभी इतने करीब नहीं रहे. हमारी साझेदारी पहले कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही. मेरी यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों की तीव्र गति को जारी रखेगी और यह हमारे संबंधों को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया Government के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है.”

पेनी वोंग का कहना है कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत हमारा सहयोग एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे गहन समन्वय और साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है.

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने आगे कहा, “मैं अपने समकक्ष एस. जयशंकर के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हमारी साझेदारी अपने अगले चरण में प्रवेश करते हुए और भी अधिक महत्वाकांक्षी व भविष्य-केंद्रित एजेंडे की दिशा तय की जा सके.”

उन्होंने बताया कि हम साइबर और रणनीतिक प्रौद्योगिकी, व्यापार, समुद्री सुरक्षा, रक्षा, खेल और लोगों के बीच संबंधों में अपने सहयोग को बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

विदेश मंत्री पेनी वोंग ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया और India मिलकर द्विपक्षीय रूप से, क्वाड के माध्यम से और बहुपक्षीय संस्थाओं के जरिए सामूहिक सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.

औपचारिक घोषणा में कहा गया है, ‘ऑस्ट्रेलिया और India अपनी सामूहिक सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय रूप से, क्वाड के माध्यम से और बहुपक्षीय संस्थानों के माध्यम से काम कर रहे हैं.’

India और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मजबूत व्यापारिक संबंध है, जो 2022 में आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) के लागू होने के बाद और भी मजबूत हो रहा है.

India की ओर से ऑस्ट्रेलिया को किए जाने वाले मुख्य निर्यातों में पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग उत्पाद और दवाइयां शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से India को किए जाने वाले मुख्य निर्यात कोयला, सोना और तांबा हैं. दोनों देश आर्थिक संबंधों को और गहरा करने व 2030 तक व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

डीसीएच/