बिहार: शपथ ग्रहण समारोह की भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने जानकारी, बताया कौन-कौन लोग होंगे शामिल?

Patna, 19 नवंबर . BJP MP रविशंकर प्रसाद ने बिहार की राजधानी Patna के गांधी मैदान में आगामी 20 नवंबर को आयोजित होने वाले Chief Minister पद के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में पूरी जानकारी दी.

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि Patna के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi और विभिन्न राज्यों के Chief Minister भी शामिल होंगे. एनडीए के सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे. यह हमारे लिए उत्साह का शपथ ग्रहण समारोह साबित होगा. इसके अलावा, लाखों की संख्या में आम लोग भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

विपक्षी दलों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, “निसंदेह उन्हें भी बुलाया जाएगा. कोई भी शपथ ग्रहण समारोह एक Governmentी कार्यक्रम होता है. ऐसे में विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा. अब ये लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इनके विवेक पर निर्भर करता है. हमारी तरफ से सभी लोगों को आमंत्रण भेजा जाएगा.”

बिहार Government में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आगामी 20 नवंबर को नए बिहार के विकास का शपथ है. हमारा एकमात्र ध्येय यही है कि बिहार विकसित राज्य बने. इस खास मौके पर Prime Minister Narendra Modi के अलावा, कई राज्यों के Chief Minister शामिल होंगे. यह मौका बिहार के लिए अहम है. शपथ ग्रहण समारोह को खास बनाने की तैयारी की जा रही है. हम इसे यादगार बनाना चाहते हैं, क्योंकि हमारी जीत यादगार रही है.

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी आगामी 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस खास मौके को यादगार बनाने के संबंध में पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है, जिसके तहत तैयारी की जा रही है. हम लोग बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि इस शपथ ग्रहण समारोह में Prime Minister Narendra Modi भी शामिल होंगे.

एसएचके/पीएके