New Delhi, 19 नवंबर . बाबा सिद्दीकी मर्डर को लेकर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को अमेरिका के डीएचएस विभाग की तरफ से एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से बाहर कर दिया गया है. इसको लेकर जीशान सिद्दीकी का कहना है कि उसे India लाना चाहिए और उससे पूछा जाना चाहिए कि उसने मेरे पिता की हत्या क्यों करवाई?
जीशान सिद्दीकी ने से बातचीत में बताया कि उन्होंने अमेरिका के न्याय विभाग समेत सभी विभागों से संपर्क किया था और उन्हें पता चला कि अंतर्राष्ट्रीय अपराधी अनमोल बिश्नोई को डीएचएस द्वारा हिरासत में लिया गया था. आज मुझे पता चला कि उसे अमेरिका से भी बाहर निकाल दिया गया है.
जीशान ने कहा कि वह भारतीय नागरिक है तो उसे India लाना चाहिए और उससे पूछताछ की जानी चाहिए. मेरे पिता की हत्या में उसका नाम है, तो उससे पूछा जाना चाहिए कि आखिर उसे ऐसा करने के लिए किसने कहा था? समाज के लिए भी वह खतरा है तो India लाकर उससे पूछताछ की जानी चाहिए.
जांच से जुड़ी लापरवाही पर जीशान ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि मुझे जितनी जानकारी यहां से नहीं मिल रही है, उससे अधिक जानकारी अमेरिका से मिल रही है. अमेरिका कह रहा है कि अनमोल बिश्नोई उनके पास नहीं है, उसे बाहर निकाल दिया गया है. अब केंद्र और राज्य Government से मेरी अपील है कि जब अमेरिका ने कह दिया कि वह वहां से बाहर है, तो अब उसे India लाना चाहिए. उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि उपChief Minister अजीत पवार से बातचीत हुई है और Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से भी बात करूंगा. हाई कोर्ट में एसआईटी गठित करने की मांग वाली अपील को लेकर जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में है. मेरी मां ने अपील दायर की हुई है, जो कोर्ट में है, उस पर कुछ नहीं बोलना है.
–
एएमटी/डीकेपी