यूपी में एसआईआर: मतदाता की फोटो, माता-पिता के नाम और हस्ताक्षर फॉर्म वैध बनाने के लिए पर्याप्त

Lucknow, 18 नवंबर . देशभर के 12 राज्‍यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने एसआईआर कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य राज्यभर की मतदाता सूची को सही और त्रुटिरहित बनाना है. रिनवा ने कहा कि मतदाता की फोटो, माता-पिता के नाम और हस्ताक्षर फॉर्म को वैध बनाने के लिए पर्याप्त हैं.

रिनवा ने से बातचीत में बताया कि हाल के वर्षों में मतदाता सूची को लेकर आम लोगों में जागरूकता बढ़ी है, जिसके चलते कई पुरानी त्रुटियां सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि कुछ त्रुटियां दशकों से बनी हुई हैं, जैसे डुप्लिकेट नाम, मृत मतदाताओं के नाम, या ऐसे मतदाता जिनके नाम सूची में बने हुए हैं जबकि वे कहीं और जा चुके हैं. एसआईआर का उद्देश्य केवल इन त्रुटियों को सुधारना और सूची को पारदर्शी रखना है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चल रहा है. इस चरण में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में मतदाताओं को कोई भी दस्तावेज दिखाने या जमा करने की आवश्यकता नहीं है. हम मतदाता से किसी तरह का कागज नहीं मांग रहे हैं और बीएलओ को भी इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.

रिनवा के अनुसार, गणना फॉर्म में केवल कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी. मतदाता की फोटो, माता-पिता का नाम और हस्ताक्षर फॉर्म को वैध बनाने के लिए पर्याप्त हैं. अगर आधार नंबर और ईपीआईसी (मतदाता पहचान पत्र) नंबर आसानी से उपलब्ध हों तो भरें, अन्यथा अनिवार्य नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी मतदाता ने फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा कर दिया तो उसका नाम 9 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में शामिल कर दिया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में अभी भी मतदाताओं को फॉर्म नहीं मिल पाए हैं. उन्होंने कहा कि यह संभव है कि कुछ लोगों को अभी तक फॉर्म नहीं मिला हो. अंतिम तिथि 4 दिसंबर है. अगर आपको फॉर्म नहीं मिला है तो आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से उपलब्ध है.

एएसएच/डीकेपी