![]()
Patna, 18 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जीवेश मिश्रा ने जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग काम में विश्वास रखते हैं, उन्हें बातों या दिखावे पर भरोसा नहीं है.
भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने से बातचीत में कहा कि जन सुराज पार्टी की हार की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर नहीं लेंगे तो दूसरा कोई लेगा क्या? वह नेता बने थे. वह बिहार को बदलने के लिए निकले थे और विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाए. उनकी 99 प्रतिशत सीट पर जमानत जब्त हो गई. ऐसे में हार की जिम्मेदारी प्रमुख होने के नाते वही लेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग काम में विश्वास रखते हैं; उन्हें बातों या दिखावे पर भरोसा नहीं है. बिहारी इसलिए साहसी हैं क्योंकि उन्हें काम पर भरोसा है, और जो लोग अपने काम में विश्वास रखते हैं, वे मिट्टी को भी सोना बना सकते हैं. यही बिहार की असली पहचान है.
भाजपा नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर को यह बात समझ नहीं आई और वे अन्य राज्यों की तरह सिर्फ नारेबाजी और खोखली बयानबाजी में लगे रहे, किसी को जिताने के लिए उत्प्रेरक का काम करते रहे. कभी-कभी कोई उत्प्रेरक, जो कभी रसायन शास्त्र का छात्र रहा हो, यह सोचकर भ्रमित हो जाता है कि वह स्वयं ही मूल तत्व है. परिणाम, अनिवार्य रूप से, वैसा ही होता है.
जीवेश मिश्रा ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi बिहार की पावन धरती पर आ रहे हैं. वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, और बिहार की जनता में उत्साह का माहौल है. जिस लगन और उत्साह के साथ बिहार की जनता ने इस बार अपने Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के मार्गदर्शन पर चलते हुए मतदान किया और एनडीए को भारी जीत दिलाई, उसी तरह शपथ ग्रहण समारोह में Prime Minister का आना बिहार का मनोबल बढ़ाएगा और उसका गौरव बढ़ाएगा.
–
एएसएच/डीकेपी